आज़मगढ़: विभाग की सह पर संग्रामपुर गांव में धड़ल्ले से बिजली चोरी, राजस्व की छती प्रशासन मौन

सैंय्या भये कोतवाल तो डर काहे का तर्ज पे चल पड़ा विद्युत विभाग

एक कहावत है ‘सैंय्या भये कोतवाल तो डर काहे का’ ये कहावत आपने सुना होगा और इसका मतलब भी आप अच्छी तरह से जानते भी होंगे। जीं हां! कुछ इसी तर्ज पर इस समय विद्युत चोरी करने वालो के साथ यह कहावत सटिक बैठ रही है। जिसका प्रमाण एक वायरल विडियो में साफ तौर पर दिख रहा है। आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र में इस दिनो लग रहा है कुछ बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विद्युत चोरी करने वालो को छूट दे रखे है। ये हम नहीं वायरल विडियो बखान कर रहा है। क्षेत्र में आटा चक्की बिना मीटर के विद्युत की चोरी करके चल रहा है, तो वहीं एक टावर पर सूत्रो से पता चला है कि पीडी होने के बावजूद बिजली आपूर्ति पूरी तरह से वहां बहाल है। अब ये सब बिना बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो के मिलीभगत के आज के दौर में तो संभव नहीं लग रहा है। कारण कि आये दिन विद्युत विभाग के लोग अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालो पर लगाम लगाते हुए जुर्माना तो लगाते ही है, साथ ही कनेक्शन को कट करते हुए एफआईआर तक दर्ज करा देते है। इस मामले को लेकर एक समाचार पत्र में खबर भी प्रकाशित हो चुकी है। जिसके अनुसार मुबारकपुर नए विद्युत उपकेंद्र के अन्तर्गत सठियांव ब्लॉक के संग्रामपुर गांव में धड़ल्ले से बिजली चोरी कर के आटा चक्की और सठियांव रेलवे क्रासिंग के पास पीडी होने के बाद भी टावर का संचालन किया जा रहा है। आपको बता दे कि हर विभाग में मूखबिर सक्रिय रहते है, खासतौर पर चोरी करने के मामले में और भी ज्यादा रहते है। तो ऐसा हो नहीं सकता है कि बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी हो रही हो और उस क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारियो को पता न हो। इसके साथ ही जब कोई विडियो वायरल हो जाता है तो विभाग को खुद संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यानी की फिर से वही कहावत लागू हो जाता है कि ‘सैय्या भये कोतवाल तो डर काहे का’ ऐसे में जब इस बात की जानकारी लेकर मीडिया से जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी से बात की तो वहीं रटा रटाया जवाब मिला, देखते है, जांच कराते है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जायेगी, ऐसी तमाम आश्वासन की घुट्टी पिला दिए, अब देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी कहा तक और कितनी बड़ी कार्रवाई कर पाते है। ये तो समय बतायेगा।

राधेश्याम अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय का क्या कहना है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू

Sun Oct 22 , 2023
पहले दिन एक भी नामांकन जमा नहीं हुए निक्षेप राशि जमाकर 28 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराए बिलासपुर, 22 अक्टूबर 2023/ चुनाव आयोग द्वारा दूसरे चरण की अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र लेने का काम शुरू हो गया है। पहले दिन किसी भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement