Uncategorized

अग्रवाल सभा ने सेना के पराक्रम की सराहना की, बलिदानियों को दी श्रद्वांजलि

अग्रवाल सभा ने सेना के पराक्रम की सराहना की, बलिदानियों को दी श्रद्वांजलि

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. की बैठक में भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम से दुश्मन के होश उड़े हुए हैं, भारत की रक्षा के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व व सेना के शौर्य की हम सराहना करते हैं।
कैम्प कार्यालय श्रीराम कॉम्प्लेक्स आलमगिरी गंज पर हुयी बैठक में कार्यकारिणी व विशेष आमंत्रित सदस्यों ने पाकिस्तान के नापाक हमले में बलिदान हुए भारतीय सैनिक व नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। संरक्षक एडवोकेट अजय कुमार अग्रवाल ने कहा पाकिस्तान 3 दशकों से आतंकवादियों की पनाहगाह बना हुआ है इनका इस्तेमाल भारत के विरुद्ध करता आया है। महामंत्री एडवोकेट दिनेश अग्रवाल व मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने कहा कि पहलगाम में भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा की गयी उसका ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जबाव देकर अदम्य साहस का परिचय दिया है। अपनी आतंकी हरकतों को जगजाहिर होता देख पाकिस्तान बौखला गया है और कायरतापूर्वक सीमा पार से भारी बमबारी कर आम नागरिकों को निशाना बनाकर हत्या कर रहा है, धार्मिक स्थल गुरुद्वारे को भी निशाना बनाया है। इस अवसर पर दिनेश अग्रवाल (जल निगम), सुधीर अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,निरंजन अग्रवाल,आशु अग्रवाल समेत काफी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button