काली माता के मंदिर से पूर्णागिरि के लिए अखंड ज्योत हुई रवाना

काली माता के मंदिर से पूर्णागिरि के लिए अखंड ज्योत हुई रवाना
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के मोहल्ला माली में बगिया वाली काली माता के मंदिर से अखंड ज्योत मां पूर्णागिरि दरबार के लिए हुई रवाना। जानकारी के अनुसार महंत मनोज कुमार सैनी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी 38 वीं अखंड ज्योत मां पूर्णागिरि के लिए आज सोमवार को मां रवाना हुई। इससे पहले 31 मार्च को हिमाचल प्रदेश से ज्वाला देवी मंदिर से ज्योत लाकर नवरात्रि में 9 दिनों तक माता की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर पूजा पाठ की गई। अखंड ज्योत पैदल यात्रा आज सोमवार 7 तारीख से शुरू होकर 10 तारीख को पूर्णागिरि धाम पहुंच कर मां की ज्योत चढ़ाने के बाद 11 तारीख को वापसी होगी। अखंड ज्योत पैदल यात्रा मोहल्ला माली से शुरू होकर कस्बे के लोधी नगर चौराहे से कस्बे की में मार्केट होते हुए रवाना हुई इस बीच में व्यापारियों एवं कस्बा वासियों ने फूल वर्षा बरसाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर भक्तगणों में गुरु कृष्ण पाल, आचार्य पवन पांडे, सोनू ठाकुर, मनोज सैनी, अमन सिंह, बबलू सैनी, अंकेश सैनी, पवन सैनी, भूपेंद्र सिंह, कुनाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, राजकुमार कश्यप, संजीव शर्मा, आशीष अग्रवाल, सूचित अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, राहुल गुप्ता, जगत सिंह उर्फ सनी, शशांक अग्रवाल, राम गुप्ता, सत्य प्रकाश सैनी, राजा रस्तोगी, उमंग ठाकुर, कल्लू सिंह आदि भक्तगढ़ मौजूद रहे।