अखिल विश्व गायत्री परिवार ने किया मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान

दीपक शर्मा जिला संवाददाता
बरेली : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के ललित जी, आशुतोष जी द्वारा राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना का गायत्री परिवार का पटका व शाल उड़ाकर गायत्री परिवार का स्मृति चिन्ह धार्मिक पुस्तक देकर सम्मान किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्लारा जेटकिट मैं 1910 में अंतर महिला दिवस की असाधारणा प्रस्तुत की और 1911 में कई देशों में पहली बार महिला दिवस मनाया गया 1917 में जब रूसी महिला हड़ताल पर चली गई, तब से अंतर्राष्ट्रीय दिवस 8 मार्च को विश्व के विभिन्न देशों में महिलाओं के प्रति सम्मान प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए महिलाओं के आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियां एवं कठिनाइयों की सापेक्ष के उपलक्ष में वह तो सब के रूप में मनाया जाने लगा और 2025 एक्सीलरेटर एक्शन लैंगिक मान्यता में तेजी के प्रति एक आवाहन करती है यह शिक्षा रोजगार और नेतृत्व महिलाओं को आगे बढ़ाने बाली राजनितियों और उपकरणों को पहचान की बिंदु है केवल एक शब्द नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है वह जीवन दाहिनी और प्रेम की मूर्ति और रिश्ते सवारने बाली शक्ति है महिलाएं, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना के सम्मान कार्यक्रम में बन स्टॉप सेंटर की जिला प्रबंधक चंचल गंगवार, जिला कोऑर्डिनेटर रिंकी सैनी, और राजकीय मानव सेवा संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, और अखिल विश्व गायत्री परिवार के ललित जी, आशुतोष जी, एवं गायत्री परिवार के समस्त महिलाएं और पुरुष मौजूद थे ।