विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ जीवन की अन्य गतिविधियों एवं सामाजिक तौर पर जागरूक करना भी आवश्यक है

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ जीवन की अन्य गतिविधियों एवं सामाजिक तौर पर जागरूक करना भी आवश्यक है।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

ग्रामीण आंचल में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शिविर आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 27 मार्च : आज विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ जीवन की अन्य गतिविधियों एवं सामाजिक तौर पर जागरूक करना भी आवश्यक है। इस के लिए नेशनल सर्विस स्कीम के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जाता है। कुरुक्षेत्र में कैंप कोऑर्डिनेटर ईश्वर सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारसा में सात दिवसीय नेशनल सर्विस स्कीम के तहत शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें बारहवीं कक्षा के 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर के दौरान ग्रामीण आंचल की गलियों में नशा मुक्ति अभियान जागरूकता रैलियां निकाली गई। कैंप कोऑर्डिनेटर ईश्वर सिंह ने बताया कि यह शिविर 23 मार्च से शुरू हुआ था और इसका समापन 28 मार्च को होगा। 23 मार्च से ही विद्यार्थियों को नेशनल सर्विस कैंप के कार्यकलापों के बारे में अवगत करवाया गया। शिक्षण संस्थान की सफाई, पीने के पानी की टंकियां की सफाई एवं अन्य गतिविधियां लगातार करवाई जा रही हैं। इस तरह काम के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन एवं आपस में मिलजुल कर रहने का कौशल जागृत होता है। देश के प्रति सद्भावना पैदा होती है। जीवन कौशल का विकास होता है।
शिविर में भाग लेते हुए विद्यार्थी।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के पेहवा के गांवों और वार्डों में दौरे शुरू

Wed Mar 27 , 2024
इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के पेहवा के गांवों और वार्डों में दौरे शुरू। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। प्रधानमंत्री मोदी जिसको कोयला चोर कहते थे अब वह कोहिनूर हो गया : डॉ. सुशील गुप्ता।नवीन जिंदल डरा हुआ है, डरा हुआ सांसद कभी […]

You May Like

Breaking News

advertisement