पांचवें नवरात्रि में अमृत वेला सदस्यों ने माँ स्कंदमाता का किया गुणगान

पांचवें नवरात्रि में अमृत वेला सदस्यों ने माँ स्कंदमाता का किया गुणगान
फिरोजपुर 26 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार राम सुख दास में पांचवें नवरात्रि में अमृत वेला प्रभात सदस्यों ने माँ स्कंदमाता का गुणगान किया, इस धार्मिक कार्यक्रम में भक्तों का उत्साह देखने लायक था। भक्तों ने मां की भेटों पर खूब आनंद लिया। बहुत ही खुशी और उत्साह का वातावरण था। जगदीश मक्कड़, महंत नारायण दास पाली, अजय ग्रोवर और मातृशक्ति ने महामाई की सुन्दर भेटों/भजनों का गुणगान किया। इस अवसर पर पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने अपने प्रवचनों में कहा कि नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा होती है। धार्मिक मान्यता है कि स्कंदमाता की पूजा करने से जातक को कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और मां दुर्गा की कृपा सदैव बनी रहती है। साथ ही संतान की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप चानना, संजीव नरूला, संजीव हांडा, हरि ओम शर्मा, मनिंदर सिंह, गुलशन चावला, मनमोहन स्याल, कंजक भवानी प्रभजोत कौर, राधिका पूजा हांडा, ज्योति चानना, संगीता चावला, प्रीति, कल्पना भारद्वाज, भूमिका और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।