प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर, वार्षिक माँ भगवती जागरण पर सहयोगी सोसाइटी सदस्यों को अमृत वेला प्रभात सोसाइटी ने किया सम्मानित

प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर, वार्षिक माँ भगवती जागरण पर सहयोगी सोसाइटी सदस्यों को अमृत वेला प्रभात सोसाइटी ने किया सम्मानित
अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों नें मंदिर में किया सत्संग
(पंजाब) फिरोजपुर 06 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार राम सुख दास में अमृतवेला सदस्यों द्वारा कराया गया सावन की अष्टमी पर विशाल माँ भगवती जागरण जिसमें आए सभी सहयोगी सोसाइटी सदस्यों को अमृत वेला पदाधिकारीयो प्रदीप चानना, जगदीश मक्कड़, निर्मलजीत अरोड़ा, गुलशन चावला,संजीव हांडा ने किया सम्मानित मंगलवार रात 8 बजे सत्संग, श्री हनुमान चालीसा आरती उपरान्त माता चिंतपूर्णी सेवा दल, प्रधान स: बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष विजय खुराना, राजेश ओबरॉय, सोनू कुमार व अन्य सभी सदस्यों को न्यू इंसानियत सेवा एवम् सोशल वेलफेयर सोसाइटी,प्रधान श्री अनिल कुमार शर्मा उप प्रधान श्री चंद्र शेखर जनरल सेक्टरी परवेश मोंगा व अन्य सदस्यों को सम्मानित किया फिरोजपुर निवासियों ने भी बड़ी उत्सुकता से भाग लिया सभी संतों महंतो का पक्का भजन सुन अमृत वेला संस्था सदस्यों की सराहना करते दिखे सभी सोसाइटी सदस्यों की एकता प्रेमभाव देखते ही बनता था कार्यक्रम को माँ के जागरण उत्साह जनक बना दिया। आनन्द ही आनन्द बरसा उपस्थित हेमन्त स्याल, गुलशन चावला, मनोज गखड़, राजन जोशी, साजन वर्मा, राजन जोशी,सुनीता कटारिया, पूजा हांडा, कल्पना भारद्वाज, भूमिका और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।मात्रशक्ति उपस्थिति रही।