लगातार तेरहवें दिन अमृतवेला सोसाइटी के सदस्यों ने निकाली प्रभातफेरी

लगातार तेरहवें दिन अमृतवेला सोसाइटी के सदस्यों ने निकाली प्रभातफेरी
इस दीपावली प्रण करें कि पटाखे छत पर ही चलाएं न कि गली या सड़क पर: राजेश वासुदेवा
फिरोजपुर 20 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
*अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा पावन कार्तिक मास के लगातार ग्यारवें दिन भी प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जिसका माध्यम श्री पुरुषोत्तम चावला परिवार बना। श्री पुरुषोत्तम चावला ने अपने बेटे सुनील चावला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बड़ी श्रद्धा और भाव से अपने घर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का सत्संग/भजन कीर्तन करवाया और भव्य प्रभातफेरी निकाली। राजेश वासुदेवा ने जन्मदिन का गीत गाकर पुरुषोत्तम चावला परिवार को बधाई दी। इसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते, शंखनाद करते, जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। सभी नगर निवासियों ने बहुत ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ प्रभातफेरी का स्वागत किया। सचिन नारंग, साजन वर्मा, राजेश वासुदेवा, नमन गर्ग, सक्षम बजाज, पुष्कर और राजिंदर राजू ने बहुत ही सुंदर भजनों/भेटों का गायन किया। इस अवसर पर पंडित वासुदेवा ने अपने प्रवचनों में कहा कि आइए इस दीपावली पर नई प्रथा शुरू करें प्रण करें कि पटाखे छत पर ही चलाएंगे। ना कि गली या सड़क पर। इससे पॉल्यूशन कम होगा। गली में पटाखे जलाने से आवाज ज्यादा होती है
छत पर या खुले मैदान में पटाखे जलाने से घरों में रह रहे बड़े बजुर्गो, बच्चों को परेशानी नहीं होगी। छत पर या खुले मैदान में पटाखे जलाने से धुआं जल्दी से ऊपर उड़ जाएगा। धुएं से सांस लेने में तकलीफ, बीमारी नहीं होगी।
इस अवसर पर पुरूषोतम चावला, सरोज चावला वरिंदर कुमार चावला, सुरिंदर कुमार चावला, सुनील चावला, सुमित चावला, नीतू बाला, रजनी बाला, तनुज चावला, विवान चावला, सेजल चावला, तुष्टि चावला, जोगिंदर पाल मेहता, अनिल शर्मा, फौजा सिंह चोपड़ा, गुरमीत सिंह, प्रेम पाल चावला, नितिन चावला, साक्षी चावला, वीरता, पूनम, वंदना, डॉक्टर हिमांशु चावला, पारस चावला, तरुण चावला ऑस्ट्रेलिया, प्रथम चावला कैनेडा, महंत शिवराम, संजीव हांडा, गुलशन चावला, लोकेश तलवार, प्रवेश कुमार मनमोहन स्याल, मनोज गखड़, राजू ओबेरॉय, सुनीता कटारिया, पूजा हांडा, संगीता चावला, गीता बबूता, अरुणा तलवार व अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।