खेतों में भरा पानी, सड़क पर बेसहारा पशु


मऊ :

खेतों में भरा पानी, सड़क पर बेसहारा पशु

पूर्वांचल ब्यूरो

पलिगढ़ (मऊ) क्षेत्र में गुरुवार को सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश के बाद खेतों में जलजमाव की वजह से बेसहारा पशु सड़कों पर विचरण करने लगे। इसकी वजह से एक बार फिर दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से बेसहारा पशुओं को पशु आश्रय स्थलों में भेजने की मांग की है।

बारिश से पहले बेसहारा पशु खेतों में इधर-उधर घूम रहे थे। गुरुवार की सुबह अचानक हुई तेज बारिश की वजह से खेतों में लबालब पानी लग गया। इसकी वजह से बेसहारा पशु सड़कों पर आ गए। रानीपुर ब्लाक के पलिगढ़ मुख्य मार्ग दोपहर से ही पशु विचरण और दौड़ कर रहे थे। इससे आने-जाने वाले दुकानदार पूरी तरह से भयभीत थे। यही हाल तेंदुली नहर चट्टी व खानपुर सहित परदहां ब्लाक के ठकुमनपुर व अछार बाजार का भी रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जानलेवा बने टूटकर गिर रहे जर्जर विद्युत तार

Fri Jul 22 , 2022
मऊ : जानलेवा बने टूटकर गिर रहे जर्जर विद्युत तार पूर्वांचल ब्यूरो मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में लगभग एक दशक पूर्व खींचे गए बिजली के तारों की अब तक मरम्मत नहीं हो सकी है और न ही जर्जर तार बदले ही गए हैं। यह विद्युत तार जवाब दे चुकें हैं। अधिक […]

You May Like

advertisement