बाबा सीताराम आश्रम समाधि स्थल में ब्रह्मलीन बाबा सीताराम का वार्षिक भंडारा आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

त्रिकालदर्शी संत थे बाबा सीता राम जी।

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के किर्मच मार्ग एनआईटी गेट के सामने बाबा सीता राम आश्रम समाधि स्थल पर ब्रह्मलीन बाबा सीता राम जी का वार्षिक भंडारा आयोजित हुआ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए आश्रम के प्रधान यश पाल अग्रवाल अधिवक्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज प्रातः सुंदरकांड का पाठ हवन किया गया।
इस अवसर पर षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक ने बताया कि बाबा सीताराम जी इस धरती पर एक त्रिकालदर्शी संत थे जिनको हमारे प्राचीन ग्रंथो के इलावा हर प्रकार के ग्रंथो का ज्ञान था और गीता तो उनके हर समय छाती पर बंधी रहती थी।
दिखने में वे एक साधारण से संत लगते थे। बाबा जी के कई चमत्कार देखने को मिलते थे। उनका नगर के प्रसिद्ध वैद्य पण्डित जादो राम कौशिक , पीताम्बर सैनी अधिवक्ता से विशेष लगाव रहा और उनके निवास स्थान पर भी वो अधिक समय तक रहे और अंत समय में उन्होंने अपना शरीर पीताम्बर सैनी के यहां त्याग दिया।
सैनी के खेतों में ही बाबा सीताराम का आश्रम और समाधि स्थल बना हुआ है जहां उनके अनेकों भगत बाबा की समाधि स्थल पर आते है और आशीर्वाद पाते है हर वर्ष उनके निमित वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर डा. रूप कुमार शर्मा, यशपाल अग्रवाल अधिवक्ता, बलदेव राज चोपड़ा, मदन लाल सैनी ,देवेंद्र कुमार शर्मा, कृष्ण लाल लाकड़ा , मास्टर सोहन धीमान, यश पाल कक्कड़ ,वैभव शर्मा अधिवक्ता, डा. अरुण शर्मा इत्यादि काफी संख्या में गणमान्यजनों ने बाबा के समाधि स्थल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोक सभा चुनाव 2024: बसपा प्रत्याशी ने किया कार्यालय का उद्घाटन,

Sun Mar 31 , 2024
अरशद हुसैन हरिद्वार लोकसभा में चुनावी प्रचार में तेज़ी आने लगी है इसी के साथ आज रूड़की में बसपा प्रत्याशी मौलाना जमील कासमी ने कार्यलय का उदघाटन किया, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह और लक्सर विधायक मोहम्मद शहज़ाद भी शामिल रहेसाथ ही मंगलौर के पूर्व विधायक सरवत करीम अंसारी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement