प्रेमपुर गौटिया में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मनाया गया वार्षिकोत्सव

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : प्रत्येक बच्चे को विद्यालय में प्रतिदिन लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शारदा कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अभिभावकों को सरकारी योजनाओं से रूबरू कराना है, इसी को ध्यान में रखते हुए क्यारा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय प्रेमपुर गौटिया में वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में अभिभावकों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान पंकज गंगवार ने कहा कि जब तक अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय नहीं भेजेंगे तब तक भौतिक संसाधनों के रूप से बेहतर विद्यालय भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा नहीं दे सकता। इसलिए शारदा संगोष्ठी का यही संदेश है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के सम्मुख प्रधानाध्यापक कमल भारती एवं ग्राम प्रधान पंकज गंगवार ने दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया, बच्चों ने इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल भारती व उनके स्टाफ द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष माखनलाल, वरिष्ठ अध्यापक महेश हरियाणा, कल्पना पांडे, कामिनी चौहान, दीपमाला आर्य, पुष्पा गंगवार, प्रदीप कुमार, सतीश चंद्रा के साथ सहयोगी के रूप में राजपाल और अभिभावकों में विक्की, तेजपाल, पतिराम आदि उपस्थित रहे।