मेहनगर आज़मगढ़:प्रोविंशियल मेडिकल एसोसिएशन आजमगढ़ का वार्षिक बैठक 100 बेड कंबाइंड डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल परमानपुर तारवां मे शुक्रवार की शाम की गई

प्रोविंशियल मेडिकल एसोसिएशन आजमगढ़ का वार्षिक बैठक 100 बेड कंबाइंड डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल परमानपुर तारवां मे शुक्रवार की शाम की गई।
, आजमगढ़। तरंवा थाना क्षेत्र में 100बेड हस्पताल परमानपुर में प्रोविंशियल मेडिकल एसोसिएशन वार्षिक बैठक की गई।इस बैठक में चिकित्सकों स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारियों को कोविड-19 के लिए और ज्यादा बढ़ कर अपनी सहभागिता देने के लिए जागरूक किया गया साथ ही साथ सभी की समस्याओं पर भी चर्चा की गई और इस संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया गया।
प्रोविंशियल मेडिकल एसोसिएशन आजमगढ़ के इस बैठक के मुख्य अतिथि डॉक्टर ए के सिंह एसीएमओ आजमगढ़ रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया आए हुए अतिथियों को माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर के उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पीएमएसए के सचिव डॉ राजनाथ, डॉ विनय कुमार यादव अध्यक्ष पीएमएसए , डॉ एके चौधरी डिप्टी सीएमओ उपाध्यक्ष पीएमएसए, डॉक्टर गुलाबचंद एमडी 100 बेड तरवा,
डा.पवन कुमार आर्थो १००बेड तरवां, डॉ विनोद कुमार ऑर्थो 100बेड तरंवा, डा.धनंजय पांडे मंडल प्रभारी एमओआईसी जहानागंज, डॉक्टर देवेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष पीएमएसए, डॉ प्रदीप एमओआईसी आजमगढ़, डॉ मनोज एमओआईसी लालगंज, डॉ.मनीष तिवारी कैप्टन एमओआईसी रानी की सराय, डॉ.प्रेम प्रकाश एम ओ सीएचसी में नगर, डॉ राजेश राम 100 बेड तरंवा, बीपी आनंद एमओआईसी एरा खुर्द, डॉ प्रमोद कुमार चौहान एमओआईसी बीबीपुर, डॉक्टर देवानंद एमओआईसी हरैया, डॉक्टर हरेंद्र सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ १०० बेड़,तरवां, डॉ.रोहित मिश्रा एमओआईसी मोहम्मदाबाद, डॉक्टर अभिषेक यादव एम ओ हरैया, डॉ.शिव कुमार एम ओ सी एच ऐराखूर्द, डा.रमेश सोनकर एमओआईसी
ठेकमा, डॉ ए आर सिंह एम ओ तरवां, फार्मासिस्ट आनंद श्रीवास्तव, वह हेड क्लर्क सुरेंद्र कुमार विशारद, एवं स्टाफ नर्स आदि लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ आर एस मौर्य अधीक्षक हंड्रेड बेड तरंवा व कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विनोद भारती ने किया ।डॉ आर एस मौर्य ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व सभी को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:थाना समाधान दिवस सम्पन्न

Sat Jan 8 , 2022
मेंहनगर थाना समाधान दिवस सम्पन्न मेहनगर आजमगढ़।मेहनगर थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कुल 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 04 फरियादियों की समस्या का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी विमल प्रकाश राय, एसएसआई अजीत कुमार चौधरी, उदयराज सिंह, […]

You May Like

advertisement