राज्य वीरता पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार, 28 दिसंम्बर, 2023/ छत्तीसगढ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बुद्विमत्ता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाता है। राज्य वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग बलौदाबाजार द्वारा 2 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।राज्य वीरता पुरस्कार के तहत 5 बालक, बालिकाओं को 25 पच्चीस हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार हेतु 2023 के लिए प्रविष्टियॉ आमंत्रित है। ऐसे वीर बालक-बालिकाएं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना 1 जनवरी 2023 से दिसम्बर 2023 के मध्य अद्भूत वीरता का कार्य किया हो, किसी दूसरे की जान बचाने का पराक्रम किया हो, को सम्मानित किया जाता है। आवेदन निर्धारित समयावधि में जमा नही किए जाएंगे वे आवेदन अस्वीकृत किये जा सकेंगें। अपूर्ण अथवा ऐसे आवेदन पत्र जो सक्षम प्राधिकरण एवं जिला कलेक्टर द्वारा प्रमाणित, सत्यापित न हो अथवा जिसके साथ आवश्यक सहायक अभिलेख ना हो विचारणीय नहीं होंगे। आवश्यक अर्हताएं- बालक/बालिका द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना, दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का कार्य किया गया कार्य, घटना दिनांक को बालक-बालिका की आयु 18 वर्ष से अधिक न हो, शौर्य कार्य की अवधि 01 जनवरी 2023 से 31 दिसम्बर 2023 के मध्य हो, आवेदन पत्र सक्षम प्राधिकारी क्र. 1 व 2 तथा जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसित होना आवश्यक है। आवश्यक प्रमाण-पत्र- एफ.आई.आर. की प्रति अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कतरने, जो इस बाबत् प्रकाशित हुआ। बालक-बालिकाएं के दो पासपोर्ट साइज के वर्तमान रंगीन फोटोग्राफ, सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित, 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साइज के फोटो। घटना का विस्तृत विवरण प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में संपर्क कर सकते है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भव्य कलश यात्रा के साथ होगा श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट द्वारा पश्चिम विहार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

Thu Dec 28 , 2023
भव्य कलश यात्रा के साथ होगा श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट द्वारा पश्चिम विहार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877 नई दिल्ली : श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन, पश्चिम विहार दिल्ली […]

You May Like

advertisement