Breaking Newsछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह में स्थानीय कलाकारों से आवेदन आमंत्रित
12 सितम्बर तक कर सकते है आवेदन

जांजगीर-चांपा 09 सितम्बर 2025/ बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह दो दिवसीय आयोजन 18 एवं 19 सितम्बर 2025 तक शहीद स्मारक परिसर कचहरी चौक जांजगीर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर में किया जायेगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक विविधता और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय कलाकारों से प्रस्तुति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन कार्यालयीन दिवस में जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जांजगीर-चांपा, ग्राम पंचायत जर्वे (च) आरटीओ ऑफिस के सामने में 12 सितम्बर 2025 शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ कलाकारों को अपनी प्रस्तुति का संक्षिप्त विवरण एवं आवश्यक विवरण उपलब्ध कराना होगा। चयनित कलाकारों को समारोह में अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।