अरोड़ वंश सभा ने श्री अरुट जी महाराज का जन्म दिवस फिरोजपुर शहर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया

अरोड़ वंश सभा ने श्री अरुट जी महाराज का जन्म दिवस फिरोजपुर शहर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया

फिरोजपुर 30 मई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

अरोड़ सभा फिरोजपुर शहर द्वारा अरुड़वंश के आदि प्रवर्तक श्री अरूट जी महाराज का जन्मदिवस सेठ कोटू मल शिवालय मंदिर टाहली मोहल्ला फिरोजपुर शहर में बड़ी धूमधाम से उनकी प्रतिमा पर फुल मलाएं अर्पित कर मनाया गया। इस अवसर पर अमृतवेला प्रभात वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक श्री सचिन नारंग और उनकी की टीम के सदस्यों की ओर से संकीर्तन किया गया। कीर्तन में विश्व शांति व सबके मंगल के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर प्रधान श्री दविंदर बाजाज और दलजीत सिंह चेयरमैन ने श्री अरूट महाराज के जन्मदिवस पर बधाई देते हुआ कहा कि श्री अरूट महाराज भगवान श्री राम के वंशज थे और उंहोने भगवान श्री परशुराम से शिक्षा ग्रहण की थी और कहा कि जब भी देश या धर्म पर कोई संकट आया तो अरोड़ा बिरादरी ने अरूट महाराज के सिद्धांतो पर चलकर कुर्बानिया देकर देश व धर्म की रक्षा की, वही अरोड़ वंश बिरादरी की ओर से शहर में समाजिक व धार्मिक कार्य किये जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमृतसर से माता वैष्णो देवी जी के दर्शनों के लिए जा रही बस दुर्घटना में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवारों प्रति दुख व्यक्त किया और जख्मी श्रद्धालुओं की तंदुरुस्ती के लिए भगवान से प्रार्थना की।

इस अवसर पर श्री हरचरण सिंह जेएस चावला सतपाल सचदेवा प्रदीप चावला राजेश सचदेवा तरसेम अरोड़ा कमल सचदेवा बिन्नी मोंगा रजिंदर चांनना श्यामलाल परविंदर कुमार यशपाल भटेजा अभिषेक परसोत्तम चावला निर्मलजीत अरोड़ा सचिन नारंग रमेश बजाज कलवंत सलूजा जसपाल सचदेवा महिंदर पाल बजाज कुछ कटारिया पंडित अश्वनी शर्मा पंडित राजेश वासुदेवा और अरोड़ा बिरादरी के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने की विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

Wed May 31 , 2023
शाला, भवनों के मरम्मत के कार्य नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण करने के दिए निर्देेश साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न जांजगीर-चांपा 31 मई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के […]

You May Like

Breaking News

advertisement