गैर इरादतन हत्या के आरोपी को हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या के आरोपी को हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना सीबीगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैर इरादतन हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है, जिनका इस्तेमाल वारदात में किया गया था।
आरोपी इमरान रजा खां पुत्र वली रजा खां निवासी ग्राम तिलियापुर सीबीगंज बरेली पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। गश्त् के दौरान पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। बरामद हथियारों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। तथा फरार आरोपी वसीम पुत्र लल्लू निवासी ग्राम तिलियापुर सीबीगंज बरेली की तलाश जारी है। तथा थाना पुलिस का कहना है, अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कठोर कार्यवाही की जाएगी।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह, वरि0उ0निरीक्षक विपिन तोमर, हे0का0राजवीर सिंह, हे0का0 रूपेन्द्र कुमार, का0 ललित कुमार