कला सृष्टि मंच के 25 व 70 आयु वर्ग के कलाकारों ने मचाया खूब धमाल

कला सृष्टि मंच के 25 व 70 आयु वर्ग के कलाकारों ने मचाया खूब धमाल।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कला सृष्टि मंच का जिंदगी बहार, संगीत की बयार कार्यक्रम का आयोजन।
हर आयु वर्ग के लोगों ने कार्यक्रम में दिखाए जलवे।
कला सृष्टि मंच के कार्यक्रम में नृत्य, कविता, शायरी और चुटकुलों की हुई प्रस्तुतियां।

कुरुक्षेत्र, 2 मई : कला सृष्टि मंच धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में एक ऐसी संस्था है जो प्रबुद्ध एवं कलाप्रेमी लोगों के द्वारा पिछले करीब 6 वर्षों से कव्वाली, गायन, अभिनय, नृत्य, नाटकों के माध्यम से समाज में कला बिखेर रही है। साथ ही रिश्तों में सामंजस्य की विचारधारा लेकर चल रही है।
कला सृष्टि मंच कुरुक्षेत्र द्वारा एक निजी संस्थान में जिंदगी बहार, संगीत की बयार के नाम भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक कलाकार बृज शर्मा रहे। कला सृष्टि मंच के जिंदगी बहार, संगीत की बयार कार्यक्रम में 25 व 70 आयु वर्ग के कलाकारों ने खूब धमाल मचाया।
डा. सत्य भूषण ने अपनी रचना में कहा किसी नज़र को तेरा इंतज़ार आज भी है। वहीं रमा शर्मा ने अपनी प्रस्तुति में कहा मुझे घेर लेते, बाहों के साए। डा. स्वरित शर्मा ने कहा आंख से दूर न हो, दिल से उतर जाएगा। मधु मल्होत्रा ने अपनी रचना में कहा हाल ए दिल, यूं उन्हें सुनाया गया। वहीं आयोजक बृज शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी, वो शाम कुछ अजीब थी, वो कल भी पास-पास थी, वो आज भी करीब है।
सौरभ चौधरी ने अपनी रचना में कहा पिया नहीं जब गांव में, आग लगी सारे गांव में। रश्मि सीकरी बोली मुझे तुम नज़र से गिरा तो रहे हो, मुझे तुम कभी भुला न सकोगे। संतोष शर्मा ने रचना में कहा सांवरे जब तूं मेरे साथ है, सिर पे तेरा हाथ है, मेरी हार नहीं होगी। रणधीर शर्मा ने अपनी प्रस्तुति में समय पर चर्चा की कि क्यों कि मुझे वक्त कहते हैं।
कार्यक्रम में रमन शर्मा तथा रिंकू छाबड़ा ने चुटकुलों से लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट किया।
नृत्य में नीरज आश्री ने प्रस्तुति दी ये मोह मोह के धागे, इन उंगलियों से जागे। पूनम कौशिक ने प्रस्तुति दी निगाहें मिलाने को जी चाहता है तो रश्मि सीकरी ने प्रस्तुति दी वे लौंग, मैं इलायची। दीपक शर्मा ने नृत्य प्रस्तुत किया हजूर इस कदर भी न इतरा के चलिए। दमन शर्मा ने कविता प्रस्तुत की तो वहीं शिव कुमार किरमच के हरियाणवी चुटकुलों का भी खूब धमाल हुआ।
इस कार्यक्रम में जय भगवान सिंगला, सौरभ चौधरी, राजेश सिंगला, मधु मल्होत्रा, डा. सुनील दत्त शर्मा, रिंकू, संजीव छाबड़ा, धीरज गुलाटी, अवनीश गुप्ता, रेणु खुंगर, डा. स्वरित शर्मा, स्वाति गुप्ता, मानवी सेतिया, रश्मि सीकरी, पूनम कौशिक, रमा शर्मा, मंजू सिंगला, दीपक शर्मा, सुशील कुमार, डा. अरुण चटर्जी, रमन शर्मा, भावना शर्मा, विनोद शर्मा, हरबंस कौर, पृथ्वीनाथ गौतम, मीरा गौतम व सुरेन्द्र सीकरी इत्यादि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए कलाकार व अन्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुबई में आयोजित टीफ़ा अवार्ड समारोह में सम्मानित हुए अमरीका के अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी

Tue May 2 , 2023
दुबई में आयोजित टीफ़ा अवार्ड समारोह में सम्मानित हुए अमरीका के अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी। ऑस्ट्रेलिया संवाददाता – विनायक कौशिक। तीन दशक से अमेरिका में रह रहे अप्रवासी भारतीय नरेंद्र जोशी ने दुबई में किया भारत माता की जय का घोष। ऑस्ट्रेलिया, 2 मई : करीब तीन दशक पूर्व धर्मनगरी […]

You May Like

Breaking News

advertisement