शासन के निर्देशानुसार रविवार को जनपद के समस्त प्राथमिक एवं नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला का आयोजन

शासन के निर्देशानुसार रविवार को जनपद के समस्त प्राथमिक एवं नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा द्वारा विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सकीय उपस्थिति एवं व्यवस्थाओं का स्थलीय आकलन किया गया।
जनपद में कुल 77 मेले आयोजित किए गए, जिनमें 91 चिकित्सक एवं 316 पैरामेडिकल कर्मियों की सहभागिता से 1968 मरीजों का पंजीकरण हुआ। मेले के दौरान विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया तथा 10 गंभीर मरीजों को उच्च चिकित्सा केंद्रों के लिए संदर्भित किया गया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सठियाँव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ. शबाना की मेला दिवस पर ड्यूटी बड़हलगंज (जहानागंज स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में निर्धारित थी, परंतु वे निरीक्षण के समय न तो बड़हलगंज और न ही सठियाँव केंद्र पर उपस्थित पाई गईं। उक्त स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संबंधित से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
इसी प्रकार सठियाँव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति भी अपेक्षित संख्या में नहीं पाई गई, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने वहाँ के अधीक्षक से स्थिति की जानकारी मांगी तथा आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने की स्थिति में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
निरीक्षण के दौरान कुछ केंद्रों पर साफ-सफाई एवं शीतलहर से बचाव की व्यवस्थाओं में भी कमी पाई गई, जिस पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। मरीजों के लिए कंबल, वार्डों एवं लेबर रूम में हीटर तथा अस्पताल परिसरों एवं रैन बसेरों में अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए।
अंत में सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला के दौरान जनसामान्य को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।




