आज़मगढ़: प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधिक माफिया कुंटू सिंह द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने पट्टीदार के नाम ग्राम छपरा सुल्तानपुर में भारत गैस एजेंसी का भवन/गोदाम जो भूमि पर निर्मित संपत्ति का जब्तीकरण

थाना-जीयनपुर

प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधिक माफिया कुंटू सिंह द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने पट्टीदार के नाम ग्राम छपरा सुल्तानपुर में भारत गैस एजेंसी का भवन/गोदाम जो भूमि पर निर्मित संपत्ति का जब्तीकरण का आदेश

थाना जीयनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं- 467/2013 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधिक माफिया कुंटु सिंह पुत्र रूद्र प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने पट्टीदार उमेश सिंह पुत्र रामवृक्ष व अंकिता सिंह पत्नी उमेंश सिंह के नाम संयुक्त रूप से बनवाया गया ग्राम छपरा सुल्तानपुर में भारत गैस एजेन्सी का भवन/ गोदाम जो  (गाटा सं0- 919 रकबा .8.12 हे0) भूमि पर निर्मित है, जिसकी कीमत लो0नि0वि0 द्वारा लगभग 08,09,000/- रूपये है।

माफिया होने के कारण ध्रुव सिंह अपने नाम पर गैंस एजेन्सी नही ले सकता है, उक्त गैस एजेन्सी के संचालन गुप्त रूप से माफिया कुन्टू सिंह करता है। माफिया के प्रभाव व दहशत के कारण आस-पास एवं गाँव के लोगों द्वारा वहाँ कोई नया कनेक्शन नही लिया जाता तथा और ना ही एजेंसी लिया जाता है। उक्त एजेन्सी से होने वाले लाभ गुप्त रूप से माफिया कुन्टू सिंह के पास चला जाता है जिसका उपयोग वह मुकदमें में पैरवी व गवाहों को धमकाने में करता है।

माफिया उपरोक्त के विरूद्ध वर्ष 1992 से 2021 तक कुल 75 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोकत् का आपराधिक इतिहास वृत वर्ष 1994 में खोला गया है, जिसकी संख्या 138-ए है।

उक्त सम्पत्ति की कुल कीमत 08,09,000/- रुपये अन्तर्गत धारा 14(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत दिनांक- 12.05.2022 को जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री विशाल भारद्वाज के द्वारा तहसीलदार सगड़ी, आजमगढ़ एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जीयनपुर, आजमगढ़ को उक्त सम्पत्ति को नियमानुसार कुर्क करने आदेश दिया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: 24 घण्टे के भीतर अपहृता की बरामदगी व 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Fri May 13 , 2022
थाना मुबारकपुर24 घण्टे के भीतर अपहृता की बरामदगी व 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तारपूर्व की घटना– दिनाक 11.05.2022 को वादी मुकदमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने भतीजी को राजू यादव पुत्र राजकुमार यादव सा0 शेखमौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ अपने 03 साथियों के साथ मिलकर बोलेरो वाहन से जबरजस्ती बैठा […]

You May Like

advertisement