आज़मगढ़:घास की रोटियां खायी मगर नहीं टेका घुटना – विजेंद्र सिंह सेना प्रमुख

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

महाराणा प्रताप सेना के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक व वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न

घास की रोटियां खायी मगर नहीं टेका घुटना – विजेंद्र सिंह सेना प्रमुख

आजमगढ़। महाराणा प्रताप सेना के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक व वार्षिक सम्मेलन के मौके पर शहर के होटल गरूण के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ठाकुर विजेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय आन, बान, शान के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन एक दर्शन है। वह आने वाली पीढि़यों के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खायी मगर विदेशी आक्रांता के आगे घुटना नहीं टेका। उन्होंने कहा कि अकबर ने महाराणा प्रताप के आगे प्रस्ताव भेजा कि वह आधा भारत उनको सौंप देगा, बस वह उसकी दासता स्वीकार कर लें, मगर स्वाभिमानी महाराणा प्रताप भला यह कैसे कर सकते थे। उनके लिए तो जीवन व सुख-वैभव से बढ़कर अपना स्वाभिमान था। उन्होंने जंगलों में रहना सहर्ष स्वीकार किया मगर दासता कहां स्वीकार्य था उनको। देशभक्ति कूट-कूटकर भरा था उनमें। वह भला विदेशी आक्रांता को अपना देश कैसे सौंपते। श्री सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इस देश के इतिहास को नष्ट करने का काम किया है। देश के महापुरूषों को हमेशा हाशिए पर किया गया। अब ऐसा नहीं होने पायेगा। महाराणा प्रताप सेना शहर से लेकर गांव तक विभिन्न चैराहों व प्रमुख स्थानों पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाने का काम करेगी और सरकार से भी ऐसा करने के लिए आग्रह करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करके ही भावी पीढ़ी को महाराणा प्रताप के गौरवशाली चरित्र से परिचित कराया जा सकता है। मार्टीनगंज के ब्लाक प्रमुख सौरभ सिंह बीनू ने कहा कि महाराणा प्रताप सेना के विस्तार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस काम में हम सभी लोगों को मिल जुलकर लगना पड़ेगा। रानी की सराय के ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह ने कहा कि भावी पीढ़ी को अपने स्वर्णिम इतिहास से परिचित कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसा होगा तभी हमारी आने वाली नस्लें उनके पदचिन्हों पर चल सकेंगी और फिर अखण्ड भारत का सपना साकार हो सकेगा। इस मौके पर संगठन की रणनीति तय की गयी और संगठन के विस्तार में सहयोग देने वालों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों व उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप सेना के प्रदेश संयोजक सूर्यभान सिंह, प्रदेश महासचिव विनय सिंह, जिलाध्यक्ष जौनपुर रीतू सिंह, प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी, अजय प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, डा0 रामप्रवेश सिंह, अच्युतानन्द त्रिपाठी, शिवम तिवारी, सुरेन्द्र यादव, जयसिंह, मनोज सिंह, नितिन सिंह आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक हरिलाल यादव ने एवं संचालन प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कसबा नववर्ष के अवसर पर राजद नेता नवीन यादव ने शिविर लगाकर 300 जरूरतमंदों और असहायों के बीच बांटे कंबल

Sun Jan 2 , 2022
कसबा नववर्ष के अवसर पर राजद नेता नवीन यादव ने शिविर लगाकर 300 जरूरतमंदों और असहायों के बीच बांटे कंबल संवाददाता विक्रम कुमार कसबा युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने शनिवार को कसबा के नवीन नगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में एक शिविर आयोजित कर कसबा मे […]

You May Like

advertisement