अटेवा के सठियांव इकाई ने लिया पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष का संकल्प, ब्लॉक इकाई का हुआ विस्तार

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

अटेवा के सठियांव इकाई ने लिया पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष का संकल्प, ब्लॉक इकाई का हुआ विस्तार

आजमगढ़! पुरानी पेंशन बहाली के लिए सतत संघर्षरत संगठन अटेवा के ब्लॉक इकाई सठियांव की बैठक जिला संयोजक सुभाष चंद यादव की उपस्थिति में हुई। बैठक की अध्यक्षता अजय यादव तथा आलोक गुप्ता ने संचालन ने किया। इस बैठक में अटेवा की सठियांव इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसके अनुसार विनोद यादव को ब्लॉक संरक्षक, राधेश्याम सिंह को सहसंरक्षक, प्रतिभा गौतम को महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी, बिंद्रा यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रभारी, आलोक राय को संयोजक, सुनील यादव को महामंत्री, शैलेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, सुलभा राय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतंजय यादव को प्रवक्ता, शहनवाज को सोशल मीडिया प्रभारी आकाश गोड़ को मीडिया प्रभारी, सईदूद्दीन, प्रणव गोपाल पांडेय तथा सुनीता यादव को संगठन मंत्री, अरविंद यादव तथा विनोद यादव को ब्लॉक मंत्री, मनीष राय, बृजभान चौहान, अंब्रीश यादव, राकेश शर्मा, आलोक गुप्ता, सुरेशचंद, इंद्रजीत चौहान, दीनदयाल यादव तथा संतोष भारती को उपाध्यक्ष,
पतिराम, सुभाष यादव, यशवंत, राजेश राम, अरविंद यादव, प्रियरंजन, वीरेंद्र चौहान तथा अनिल गौड़ को उनके संबंधित न्याय पंचायतों का अटेवा प्रभारी, लक्ष्मण सिंह, अरुण राय, नीरज सिंह यादव को सलाहकार, वीरेंद्र मौर्य को शाहगढ़ न्याय पंचायत का संरक्षक, रीना राय को ब्लॉक कार्यकारी का कार्य का सदस्य नामित किया गया।इसी प्रकार मुबारकपुर इकाई का गठन करते हुए असरार अहमद को संरक्षक, अफरोज अहमद को संयोजक, यासीन जफर को महामंत्री, शरीफ जिया को कोषाध्यक्ष, बजरंग बहादुर यादव को उपाध्यक्ष तथा रीता यादव, शिखा राय, रीना राय महिला विंग का पदाधिकारी मनोनित किया गया। बैठक में प्रतिभाग करने आए अटेवा आजमगढ़ के जिला महामंत्री रामजी वर्मा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा सबसे विश्वास पूर्वक पुरानी पेंशन बहाली के लिए सतत संघर्ष करने का आश्वासन लिया। जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने अटेवा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित सदस्यता, सहयोग तथा जागरूकता कार्यक्रम 9 अगस्त से शुरू होने वाले एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो अभियान तथा 1 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के दिन पेंशनर के सम्मान समारोह कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बैठक में आए ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाअध्यक्ष सीपी यादव ने अटेवा सठियांव इकाई को विश्वास दिलाया कि आप लोग मेहनत से संघर्ष करिए जिला नेतृत्व हर पल आपके साथ खड़ा मिलेगा तथा आपके संघर्ष को बल प्रदान करता रहेगा। इस बैठक में संबंधित पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधायक ने दिया आश्वासन, बदलेगी घोसी बस स्टेशन की तस्वीर

Tue Jul 26 , 2022
मऊ : विधायक ने दिया आश्वासन, बदलेगी घोसी बस स्टेशन की तस्वीर पूर्वांचल ब्यूरो घोसी (मऊ) के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामविलास चौहान ने घोसी बस स्टेशन के सुंदरीकरण व मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का आश्वासन दिया है। उन्होंने इस कार्य के लिए योगी सरकार के बीते कार्यकाल के […]

You May Like

advertisement