अतरौलिया आज़मगढ़:पिताजी के संस्कारों का अनुसरण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि- जयनाथ सिंह

पिताजी के संस्कारों का अनुसरण ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि- जयनाथ सिंह

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष जय नाथ सिंह के पिताजी की तेरहवीं पर दलीय सीमा को तोड़कर सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि, अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी रामधनी सिंह का 17 दिसंबर को 97 वर्ष की उम्र में अपने आवास पर निधन हो गया था जिनकी तेरहवीं बुधवार को उनके निवास स्थान भगतपुर में आयोजित किया गया। उनकी तेरहवीं में दलीय सीमा तोड़कर कई राजनीतिक दलों के नेता समाजसेवी पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए।
रामधनी सिंह सरल स्वभाव व मृदुभाषी थे ।
जय नाथ सिंह ने कहा कि पिताजी समूचे जीवन में सिर्फ शिक्षा व स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते थे, उन्होंने कहा कि पिताजी ने जो भी संस्कार बचपन में दिए हैं अगर उन्हीं का अनुसरण कर लो तो उन्हें यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री वह गोरखपुर क्षेत्र प्रभारी अरविंद मेमन, प्रशांत सिंह, ध्रुव सिंह, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह नजराना, मंजू सरोज, विनोद राय, मऊ जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, अरविंद जयसवाल ,नीरज तिवारी, डॉ मनीष तिवारी, वंदना सिंह, नवीन सिंह, हरीश तिवारी, मनीष मिश्रा विपिन सिंह, शिव ओम सिंह, संचिता बनर्जी सहित आदि लोग थे।
वरिष्ठ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री रामशरणम आश्रम मोगा में 43वें टीकाकरण कैंप का हुआ अयोजन

Thu Dec 30 , 2021
डा: हितेंद्र कलेर सिविल सर्जन मोगा एवं टीकाकरण अधिकारी डा:अशोक सिंगला ने किया कैंप का उद्घाटन मोगा : 30 दिसंबर [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] := आज श्री रामशरणम आश्रम मोगा में [कोविड -19] कारोना महांमारी से बचाव हेतु 43वें टीकाकरण कैंप का अयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन डा: […]

You May Like

advertisement