बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता जरूरी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा

बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता जरूरी : प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुवि के गृह विज्ञान विभाग द्वारा पिंक अक्टूबर माह के अंतर्गत स्तन कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन।

कुरुक्षेत्र, 19 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा ‘पिंक अक्टूबर : स्तन जागरूकता महीने’ के तहत कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी को शपथ दिलाकर रैली को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा कुलपति कार्यालय से ध्वज लहराकर रवाना किया गया।
इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कैंसर को हिम्मत से हराना है पर हमें अपनी हिम्मत नहीं हारनी है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के द्वारा भी कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने जीवन शैली को सही रखने एवं समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने का भी आह्वान किया। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि भारत में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है इसलिए महिलाएं जागरूक होकर स्वयं ही इससे बचाव कर सकती हैं। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने केयू के गृह विज्ञान विभाग की विभागध्यक्षा प्रो. तरविन्द्र जीत कौर, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्तन कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता रैली के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए सराहना की।
यह जागरूकता रैली कुलपति कार्यालय से होते हुए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईएचएस, कला एवं नृत्य विभाग, अंग्रेजी विभाग, सांख्यिकी, वनस्पति, इलैक्ट्रॉनिक्स, जैव प्रौद्योगिकी, माइक्रोबायोलॉजी, जैव रसायन, पर्यावरण विज्ञान विभाग से होकर दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र में सम्पन्न हुई।
इस मौके पर विभाग की दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र की निदेशिका प्रो. मंजूला चौधरी ने गृह विज्ञान विभाग के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जागरूकता के माध्यम से इस मुहिम द्वारा गांव, शहर में लोगों को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक कर रोकथाम की जा सकती है। इसलिए विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. अनुरेखा शर्मा, प्रो. इंदिरा रानी, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. रश्मि वर्मा, प्रो. निर्मला चौधरी, लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला, शिवानी, मीरा, नेहा, निशु, व प्रतीक्षा मौजूद रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूजा में पवित्र और एकाग्र मन होना चाहिए : महंत जगन्नाथ पुरी

Thu Oct 19 , 2023
पूजा में पवित्र और एकाग्र मन होना चाहिए : महंत जगन्नाथ पुरी। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ हुई स्कंदमाता की पूजा। कुरुक्षेत्र, 19 अक्तूबर : मारकंडा नदी के तट पर अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी सर्वकल्याण की कामना से नियमित नवरात्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement