अयोध्या: गोवंशों से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी6 गोवंशों की दर्दनाक मौत

अयोध्या:———- 31 अक्टूबर 2022
गोवंशों से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी6 गोवंशों की दर्दनाक मौत
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
मिल्कीपुर(अयोध्या)।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार में नाकेबंदी करके पुलिस ने दो पशु तस्करों को पकड़ा है।चौकी प्रभारी बारुन बबलू कुमार ने बताया कि रात में पशु तस्करों का पीछा कर रही डायल 112 की सूचना पर चौकी के सामने बैरियर लगाकर बारुन पुलिस की टीम ने डीसीएम से आ रहे पशु तस्करों को रोकने का प्रयास किया।सामने नाकेबंदी को देखते हुए पशु तस्करों ने डीसीएम को अचानक मोड़ना चाहा जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई।डीसीएम पलटने से उस पर लदे 6 गोवशों जिसमें 4 गाय,2बैलों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।शेष अन्य लगभग दर्जनभर गोवंशों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए मुक्त करा दिया।पशु तस्करों को पकड़ने वालों में शामिल बारुन चौकी के प्रभारी बबलू कुमार,कांस्टेबल बसंत यादव,हिमांक पांडेय, अच्युतानंद यादव ने डीसीएम के चालक पशु तस्कर सद्दाम (25)तथा खलासी शाहनवाज(24) निवासी थाना रौनाही को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया।घटना की सूचना पर मौके पर मिल्कीपुर क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी,उप जिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल, तहसीलदार हेमंत गुप्ता,प्रभारी थानाध्यक्ष इनायतनगर कृष्ण प्रताप यादव घटनास्थल पर पहुंचे।जिला व ब्लॉक मुख्यालय से आई पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत गोवंशों के शवों का पोस्टमार्टम किया।इसके उपरांत मृत गोवंशों को दफनवा दिया गया।पकड़े गए दोनों पशु तस्करों से थाना इनायतनगर में पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।देर रात तक चले रेस्क्यू अभियान में समाजसेवी अभिषेक कौशल,अजीत जायसवाल,अंकुर मिश्रा,राजेश मिश्रा समेत अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस का सहयोग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाबा एंकलेव निवासियों नें कार्तिक मास की अमृत बेला पर निकाली प्रभातफेरी

Mon Oct 31 , 2022
बाबा एंकलेव निवासियों नें कार्तिक मास की अमृत बेला पर निकाली प्रभातफेरी फिरोजपुर 31अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- मलवाल रोड़ पर स्थित बाबा इंक्लेव निवासी विनोद शर्मा , नीलम शर्मा के घर शहर की धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों नें कार्तिक मास का सत्संग कर प्रभात […]

You May Like

advertisement