अयोध्या:जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने वाली कंपनियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने धरना/प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अयोध्या:————–
जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने वाली कंपनियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने धरना/प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या,उत्तर प्रदेश में सहारा और पल्स कंपनियों ने करोड़ों लोगों का पैसा आर डी,एफ डी व अन्य योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर जमा करवाया गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य व बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई इन कंपनियों में जमा किया इन कंपनियों ने निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी सालों से उनकी रकम नहीं लौटाई। निवेशक पिछले चार-पांच सालों से लगातार इन कंपनियों के चक्कर लगा रहे हैं परंतु कहीं से उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर अयोध्या कांग्रेसजनों ने जनपद की सभी विधानसभाओं में धरना/प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधियों को सौंपा और मांग किया की तत्काल सहारा एवं पल्स कंपनी में निवेश करने वाले प्रदेश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों को सूचीबद्ध कर तत्काल उनका पैसा वापस हो,सरकार इसमें हस्तक्षेप करते हुए सहारा इंडिया समूह,पल्स व सेबी को इसके लिए निर्देशित करे। बीकापुर विधानसभा के बीकापुर तहसील में पर्यवेक्षक/विधायक छत्तीसगढ़ इंद्र शाह मांडवी व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व धरना/प्रदर्शन कर कांग्रेसजनों ने एसडीएम बीकापुर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए इंद्र शाह मांडवी ने कहा सहारा ग्रुप ने अपनी दो कंपनियों SIRECL और SHICL के जरिए 2.25 करोड़ निवेशकों से 24 हजार करोड़ जुटाए इसके बाद इन पैसों का कैसे कहा इस्तेमाल किया गया इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है सहारा इंडिया के लगभग 12 लाख कर्मचारी भी इससे प्रभावित हैं पिछली सरकारों ने गरीब एवं मध्यम वर्गीय की गाढ़ी कमाई दिलाने हेतु इनकी कोई सुध नहीं ली। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आज हम प्रत्येक विधानसभाओं में धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं की केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार तत्काल इन कंपनियों में फंसे हुए इनकी मेहनत की कमाई को तत्काल वापस दिलाए जाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं। मिल्कीपुर विधानसभा के मिल्कीपुर तहसील में बृजेश रावत,पीसीसी सदस्य शिवपूजन पाण्डेय व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में,रुदौली विधानसभा के रुदौली तहसील में पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया।दयानन्द शुक्ला ने कहा जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही। बृजेश रावत ने कहा इन कंपनी में निवेश करने वाले निवेशक कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय को 15 बिंदुओं द्वारा पूरी जानकारी देकर तुरंत सरकार को निर्देशित कर इनकी गाढी कमाई वापस दिलाए जाने हेतु मांग की गई है आयोजित हुए धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य मुनीर अहमद खां,युवा कांग्रेस के रणजीत सिंह,जिला सचिव मुस्तफा खां,ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम, किसान कांग्रेस के राकेश यादव,पंडित राजेश तिवारी बाबा,अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा,ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद शुक्ला,अमरीश कौशल,अजीत वर्मा, बलबीर सिंह कोरी,राहुल मौर्य,ओम प्रकाश यादव रामअचल यादव,आशीष गुप्ता,राजेश पांडे,उषा कोरी,अर्चना कसौधन,आशुतोष सिंह,सनी यादव,प्रिंस यादव,मो.तौसीफ,,रामकृष्ण शुक्ला नरेंद्र रावत,राजकुमार सिंह,रोहित कोरी,अश्विन कुमार,प्रमोद यादव,अजय विश्वकर्मा,गौरव शुक्ला,आदित्य पटेल,विक्रम यादव,नरेंद्र यादव,दिलीप गौड़,रामधन,सुकई यादव,शिव प्रताप सिंह सहित सैकड़ों जन मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :टैबलेट स्मार्टफोन का उपहार, युवाओं के साथ योगी सरकार

Fri Jan 7 , 2022
अयोध्या:———टैबलेट स्मार्टफोन का उपहार, युवाओं के साथ योगी सरकारमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या2000 मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री जी द्वारा जीआईसी ग्राउंड में टैबलेट/स्मार्ट फोन का कराया गया वितरण तथा अयोध्या नगर निगम में रू0 49.74 लाख के इन्टलिजेन्ट टैªफिक मैनेजमेंट सिस्टम का लोकार्पण किया गया। हमारी वर्तमान सरकार सबका साथ […]

You May Like

advertisement