अयोध्या:मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन प्रमुख पथो के निर्माण के प्रगति की की समीक्षा बैठक

अयोध्या:——
मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन प्रमुख पथो के निर्माण के प्रगति की की समीक्षा बैठक
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में प्रस्तावित 06 प्रमुख द्वारों एवं पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग एवम निर्माणाधीन प्रमुख पथों के निर्माण के प्रगति की समीक्षा हेतु एक आवश्यक बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम अयोध्या धाम के 06 प्रवेश द्वारों के निर्माण हेतु भूमि क्रय के स्थिति की समीक्षा की, जिसमें जनपद गोंडा के तरबगंज तहसील में स्थित स्थलो पर भूमि क्रय की स्थिति के सम्बंध में जानकारी सम्बंधित उपजिलाधिकारी से प्राप्त की। इसके अलावा जनपद के सदर तहसील व सोहावल के प्रस्तावित प्रवेश द्वारों के भूमि क्रय के सम्बंध में उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित भू-स्वामियों से सहमति प्राप्त करते हुये सम्बंधित अधिकारीगण इस कार्य को व्यक्तिगत कार्य मानते हुये 15 दिवस के भीतर भूमि क्रय का कार्य पूर्ण करायें।
मण्डलायुक्त ने प्रस्तावित पंचकोसी व चौदहकोसी परिक्रमा के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि उक्त सभी पथों में सीवर लाइन जो खोदी जाय उनकी एलाइमेंट एक सीध रेखा में हो। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के टेण्डर में कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित करने से पूर्व जिलाधिकारी एवं मुझे दिखा दिया जाय, अनावश्यक समय सीमा न बढ़ायी जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि पंचकोसी एवं चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के चौडीकरण में ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को बचाने का प्रयास किया जाय। परिक्रमा पथ में जो भाग चौड़ीकरण की जद में आ रहा है उसी में ही सीवर लाइन एवं अन्य सिविल कार्य किये जाय, जिससे एग्जिस्टिंग रोड में अधिक खोदाई से बचा जा सकें। उन्होंने दोनों परिक्रमा मार्गो के भूमि विक्रय की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। सम्बंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग में लगभग 2183 की परिसम्पत्तियांे तथा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में 636 की परिसम्पतियों का सर्वे किया गया है। सभी प्रभावित भूस्वामियों से भूमि बैनामें की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि भूमि बैनामें का कार्य युद्वस्तर पर जिस प्रकार रामपथ के निर्माण में कई कैम्प लगाकर किया गया था, उसी प्रकार परिक्रमा पथों में भी अधिक से अधिक कैम्प लगाकर सभी बैनामें जून माह के अन्त तक पूर्ण करायें जाय। इस कार्य के लिए प्रतिदिन कितने बैनामें कराये जायेंगे उसका लक्ष्य तय कर कार्य किया जाय। इसके अलावा उन्होंने रामपथ के प्रगति की समीक्षा की जिस पर सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा बताया गया कि दोनों तरफ को मिलाकर लगभग 14 किमी0 डक्ट निर्माण कार्य हो चुका है शेष सभी डक्ट एवम अन्य सीवर लाइन आदि के निर्माण कार्य जून माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके अलावा उन्होने निर्माणाधीन जन्मभूमि पथ व भक्तिपथ के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी एल0ए0 श्री प्रभाकांत अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल,सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री सत्येन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्टेट श्री विशाल कुमार सहित सम्बंधित तहसीलों के उपजिलाधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: युवती द्वारा चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर रील बनाने का वीडियो वायरल 18000 का चालान

Mon May 22 , 2023
अयोध्या:—— Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement