अयोध्या: पुलिस टीम ने अवैध बालू सहित एक ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

अयोध्या:—–

पुलिस टीम ने अवैध बालू सहित एक ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अवैध खनन से संबंधित अपराधों पर नियंत्रण एव रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार मिश्रा थाना कैण्ट जनपद अय़ोध्या आज दिनांक 25मई 2023 को समय 08.10 बजे औचक निरीक्षण के दौरान वाहन चे0सं0 MBNAACDPLRD02021 (ट्रैक्टर ट्राली ) के चालक द्वारा अवैध बालू खनन किया जा रहा था, जांच के दौरान उपरोक्त वाहन के चालक आकाश पुत्र राजेन्द्र निवासी जमथरा थाना कैण्ट अयोध्या के द्वारा कोई वैध परिवहन परिपत्र /ईएम एम नही दिखा सका जो उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली 2021 के नियम 3 व 72 का उलंघन है। जमथरा के पास से वाहन चे0सं0MBNAACDPLRD02021 (ट्रैक्टर ट्राली ) सहित 240 मीटर अवैध बालू को सीज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समस्याओं का समाधान होगा आसान, जिले में शुरू होगा प्रशासन तुहंर द्वार अभियान क्लस्टर लेवल पर ग्राम पंचायतों में मई से अगस्त तक लगेंगे जिला स्तरीय कैम्प

Thu May 25 , 2023
जांजगीर-चाम्पा 25 मई 2023/ तेज गर्मी के मौसम में अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर तपती धूप में जिला कार्यालयों तक पहुचने वाले आमनागरिकों को अब इतनी दूर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिले के लोगों को न ही तपती धूप में ज्यादा दूरी का सफर कर पसीना बहाना पड़ेगा और […]

You May Like

Breaking News

advertisement