अयोध्या : केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी की जनसभा 6 जनवरी को, कई परियोजनाओं की सौगात जनता को देंगे सौगात

अयोध्या:———–
केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी की जनसभा 6 जनवरी को, कई परियोजनाओं की सौगात जनता को देंगे सौगात
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्टअयोध्या
केन्द्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गड़करी की 6 जनवरी को अयोध्या में रहेंगे। यहां जीआईसी के मैदान में वह सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से मिली कई परियोजनाओं की सौगात जनता को देंगे। इन परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान केन्द्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गड़करी विशाल जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे। विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवाहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी कई महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे है। यह अयोध्या समेत पूर्वांचल को केन्द्र सरकार से मिला बड़ा उपहार स्वरुप होगी। केन्द्रीय मंत्री की विशाल जनसभा को लेकर पदाधिकारी पूरे सामर्थ्य से जुट जाय। पूरा प्रयास होना चाहिए कि इस जनसभा में प्रत्येक बूथ की सहभागिता हो। इसके बाद मण्डल व सेक्टर स्तर पर बैठकें करके पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाय। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, अशेक कसौधन, राधेश्याम त्यागी, मनोज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, विजय लक्ष्मी जायसवाल, राममोहन भारती, सरयू दूबे, दान बहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, शिव गोविन्द पाण्डेय, धमेन्द्र सिंह, अंजनी साहू, महेन्द्र मिश्रा, इन्द्रसेन सिंह, बलवंत सिंह, राजितराम निषाद, संतोष शुक्ला, किशोरीलाल भारती, अरुण तिवारी, कमलेश सिंह, विजय शंकर शुक्ला, संतोष मिश्रा, वीरभानु सिंह, घनश्याम पाण्डेय, अशोक मिश्रा, बब्लू पासी मौजूद रहे। वहीं महानगर की बैठक में महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी की रैली को लेकर जिम्मेदारियां सौपी। उन्होने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी। पदाधिकारी इसको लेकर जनसम्पर्क प्रारम्भ कर दें। इस अवसर पर महानगर के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:खाद की किल्लत के लिए केन्द्र सरकार है जिम्मेदार

Sun Jan 2 , 2022
खाद की किल्लत के लिए केन्द्र सरकार है जिम्मेदार पूर्णिया बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह किसान संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि वर्तमान वर्ष में खाद की किल्लत के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रोफेसर […]

You May Like

advertisement