आज़मगढ़: रात्रि में पशु (भैंस) चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- कन्धरापुर
रात्रि में पशु (भैंस) चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना का विवरण- दिनांक 03.05.2023 को श्री राजेश यादव पुत्र श्री रामरूप यादव सा0 आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ अपने पिता रामरूप , छोटे भाई राकेश और अवधेश यादव पुत्र धनुष धारी मय खुद के हिरासत 01 अभि0 के उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त सलीम पुत्र स्व0 अकरम सा0 देवापार थाना जीयनपुर आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष जिसके बाए पैर फ्रैक्चर प्लास्टर बंधी हुई है तथा सिर मे चोट अस्तपाली पट्टी बंधी हुई है । चोटो के बारे मे पूछा गया तो आगुन्तकगण द्वारा बताया गया कि घटना कारित करते समय अभियुक्त के भागते हुए गिरने से आया है । अभियुक्त सलीम उपरोक्त द्वारा दिनांक 2/3.5.2023 को रात्रि लगभग डेढ़ से 2.00 बजे वादी मुकदमा श्री राजेश कुमार के घर अभियुक्त सलीम व उसके अन्य साथी द्वारा भैंस को चुराकर स्कार्पियों पर लाद कर ले जा रहे थे कि कि वादी मुकदमा व उसके परिजनो द्वारा शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग आ गये औऱ हम सभी लोगो द्वारा अभियुक्तों का पीछा किया गया तो स्कार्पियों व स्कार्पियो में लदी भैंस छोड़कर भागने लगे । तीन व्यक्ति मौके से भागने मे सफल हो गये तथा एक व्यक्ति/अभियुक्त सलीम उपरोक्त भागते समय गिर गया जिसको वादी मुकदमा व गांव वालो द्वारा पकड़ लिया गया अभियुक्त सलीम के भागते समय गिरने के कारण उसके पैर व सिर मे चोट आ गयी थी जिसे ग्रामवासियों द्वारा जिला अस्पताल आजमगढ ले जाकर दवा इलाज कराया बाद इलाज थाना हाजा पर लेकर आया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर वादी के तहरीर पर मु0अ0स0 101/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ व फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411/420/467/468/471 भादवि की बढोत्तरी की गई । तथा अभियुक्त 1. टेनी 2. बुल्ला व 3. शिब्बू उर्फ महताब निवासीगण जीयनपुर कस्बा थाना जीयनपुर आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया है जो वांछित है । अभियुक्त सलीम पुत्र स्व0 अकरम सा0 देवापार थाना जीयनपुर आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष को दिनांक 03.05.2023 को समय 18.40 बजे हिरासत मे लिया गया । तथा एक अदद स्कार्पियो व एक अदद भैस बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सलीम पुत्र स्व0 अकरम सा0 देवापार थाना जीयनपुर आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी ……एक अदद भैंस व एक अदद स्कार्पियो नम्बर भिन्न भिन्न
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 101/2023 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि
आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0स0 222/2017 धारा 147/323/452/504/506 भादवि थाना रौनापार
    2.मु0अ0स0 377/2022 धारा 379/411 भादवि थाना मुबारकपुर
    3.मु0अ0स0 27/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुबारकपुर
  2. मु0अ0स0 396/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना जीयनपुर
  3. मु0अ0स0 306/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर
  4. मु0अ0स0 305/2020 धारा 411 भादवि थाना जीयनपुर
  5. मु0अ0स0 304/2020 धारा धारा 147/148/149/307 भादवि थाना जीयनपुर
  6. मु0अ0स0 243/2020 धारा 147/323/504/506 भादवि व 3(1)ध,3(1)द,3(2)va एससी एसटी एक्ट थाना जीयनपुर
  7. मु0अ0स0 14/2020 धारा 366 भादवि थाना जीयनपुर
  8. मु0अ0स0 203/2020 धारा 380/411/413/420/457/467/468/471 भादवि थाना जीयनपुर
  9. मु0अ0स0 239/2020 धारा 379/411/419/420 भादवि थाना जीयनपुर
  10. मु0अ0स0 101/2023 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि थाना कन्धरापुर
    गिरफ्तार कर्ता – ग्रामवासी 1. वीरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामसकल यादव 2. बबलू यादव पुत्र झीनक यादव 3. नागेन्द्र यादव पुत्र श्री जित्तू यादव नि0गण आजमपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ 4. श्री राजेश यादव पुत्र श्री रामरूप यादव सा0 आजमपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ
    पुलिस टीम — हे0का0 लालबहादुर सिंह, थाना कंधरापुर, आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुद्ध पूर्णिमा पर षडदर्शन साधुसमाज द्वारा रूमन गुप्ता सम्मानित

Fri May 5 , 2023
बुद्ध पूर्णिमा पर षडदर्शन साधुसमाज द्वारा रूमन गुप्ता सम्मानित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र की श्रीमति रूमन गुप्ता को षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक द्वारा श्री बुड्ढानीलकंठ भगवान विष्णु […]

You May Like

Breaking News

advertisement