आज़मगढ़:मेधावी छात्रों का सहारा बने सामर्थ्यवान

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

मेधावी छात्रों का सहारा बने सामर्थ्यवान।

आजमगढ़। आज के इस दौर में जहाँ हर कोई अपने बच्चे की पढ़ाई लिखाई एवं भविष्य को लेकर परेशान है वही समाज मे कुछ ऐसे लोग भी है जो अपने बच्चों के साथ- साथ समाज के गरीब एवं मेधावी बच्चों का भी पढ़ाई – लिखाई का खर्च उठाकर उसे योग्य नागरिक बनाने का नेक काम भी काम कर रहे हैं। निःस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करने वालों में एक नाम ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष माधुरी दुबे का भी है जो जनपद में एक मौर्य समाज के एक गरीब परिवार के बच्चे को बचपन से ही उसे जिले के एक नामी विद्यालय राहुल सांकृत्यायन सी बी एस सी स्कूल में पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। इस नेक पहल की सबसे अच्छी बात यह है कि जनपद के लच्छीरामपुर स्थिति राहुल सांकृत्यायन इण्टर मीडिएट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र विजय मौर्य ने सी बी एस सी बोर्ड के हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में इक्यानबे प्रतिशत प्राप्त किया है। विजय मौर्य को अपने पुत्र के समान मनाने वाली समाज सेवी माधुरी दुबे उसकी सफलता पर काफी प्रसन्न है।उन्हें इस बात पर बेहद सन्तोष है कि उन्होंने जो पौधा रोपित किया है वह निश्चित रूप से एक दिन वट वृक्ष का रूप धारण करेगा। दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाले पिता सुरेश मौर्या एवं माता सुनीता मौर्या के पुत्र विजय मौर्या के अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचान कर माधुरी दुबे ने उसके पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्चा अपने ऊपर ले लिया और उसका एक सार्थक परिणाम यह है कि विजय मौर्या हाई स्कूल की परीक्षा में इक्यानबे प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में पांचवें स्थान पर है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक महिला ने तहसीलदार के चेंबर में लेखपाल को मारपीट कर कर दिया जख्मी

Tue Jul 26 , 2022
यशपाल सिंह एक महिला ने तहसीलदार के चेंबर में लेखपाल को मारपीट कर कर दिया जख्मी विवादित जमीन को लेकर की जा रही कार्रवाई से आक्रोशित महिला ने लेखपाल को पीट दिया। घटना सदर तहसीलदार बिदुषी सिंह के सामने हुई। इससे तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आरोप‍ित […]

You May Like

advertisement