आज़मगढ़: भाजपा जब जब डरती है ईडी का दुर्पयोग करती है – कांग्रेस

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

भाजपा जब जब डरती है ईडी का दुर्पयोग करती है – कांग्रेस

आजमगढ़। कांग्रेस कमेटी के कार्रयकारी अध्यक्ष रमेश राजभर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार द्वारा बिनां तथ्यों सबूतों के ईडी का दुरूपयोग कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की छवि खराब करने को लेकर ईडी के दुरुपयोग के विरोध में नारेबाजी करते हुये कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला अग्रसेन चौराहे से नेहरू हाल होते हुये कलेक्ट्रेट के सामने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर सत्याग्रह किया रामधुन गाया।
रमेश राजभर ने कहा बिना किसी तथ्यों सबूतों के कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की छवि खराब करने के लिये केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी उनसे पूछताछ रही है। उन्हे छब्बीस जुलाई को पुनः पूछताछ के नाम पर बुलाया गया है। इडी जैसी संस्थाये सरकार की कठपुतली बनी हुयी हैं। सरकार मनमाने तरीके से विरोधियों की आवाज दबाने के लिये ईडी सीबीआई आईटी का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस पार्टी तानाशाह सरकार के सामने घुटने नहीं टेकेगी। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिये हमेशा संघर्ष करती रहेगी।
कांग्रेस महासचिव अजीत कुमार राय ने कहा जबसे केंद्र में बीजेपी की सरकार आयी है तब से बीजेपी सरकार अपने राजनैतिक लाभ के लिये लगातार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की छवि खराब करने में लगी है। जिससे विपक्ष मंहगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य शिक्षा जैसे मुद्दों को छोड़कर सरकार के सामने नतमस्तक हो। और सरकार पूरी तरह को मनमानी करती रहे। कांग्रेस पार्टी इडी से डरने वाली नहीं है कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी।
सत्याग्रह में राम प्रताप यादव, मनोज कुमार सिंह, पूर्णमासी प्रजापति, मुन्नू यादव, अंसार अहमद, ओंकार पाण्डेय, अजीत कुमार राय, अरविंद पाण्डेय, राना खातून, शीला भारती मिर्जा साने आलम वेग, जावेद मंदे, मोहम्मद आमिर, हफीज खान, रामानंद सागर, राजदेव कन्नौजिया, शुभम राय, अरविंद जैसवार, अंजली पाण्डेय, किरन कुमारी, रविशंकर पाण्डेय, अंशुमाली राय, शुमम राय, शैलेंद्र सिंह, सुधाकर पाठक,अहेमर वकार, नदीम खान, संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, अरविंद सिंह, भानु निषाद , प्रमोद यादव जितेंद्र कुमार, रियाज अहमद, श्याम सिंह, शशिकांत पाण्डेय काजी अकीलुर्हमान, शंभू शास्त्री, आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ : हत्या के प्रयास व चक्का जाम की दो मुकदमे में MP - MLA कोर्ट में सपा विधायक रमाकांत यादव ने किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

Tue Jul 26 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक हत्या के प्रयास व चक्का जाम की दो मुकदमे में MP – MLA कोर्ट में सपा विधायक रमाकांत यादव ने किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल। ● सपा के फूलपुर पवई से विधायक बाहुबली रमाकांत यादव ने किया सरेंडर। ● 1998 में हुए लोकसभा उपचुनाव […]

You May Like

advertisement