आज़मगढ़: व्यापारी अपना पैसा पाकर, साइबर सेल का जताया आभार

साइबर क्राइम सेल आज़मगढ़
दिनांक 19.05.2023 को थाना सिथारी जनपद आजमगढ़ स्थित प्रार्थिनी रीता सिंह पत्नी राजेश कुमार सिंह (व्यापारी आजमगढ़) दवारा साइबर क्राइम सेल पुलिस लाईन आजमगढ़ में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात लड़की का फोन आया कि मैं एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रही हूँ । आपका कार्ड एक्टीव करना है । जिसके बाद मोबाइल पर लिंक भेजकर Any Desk App डाउनलोड कराया गया जिसके बाद मोबाइल हैक करके बैंक खाते से कुल 1,90,000.00/- रू धोखाधड़ी करके निकाल लिया गया । घटना घटित होने के तुरंत बाद साईबर सेल पुलिस लाईन आजमगढ़ में शिकायत दर्ज कराया गया । घटने की जांच साइबर क्राइम सेल आजमगढ़ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/ नोडल अधिकारी साइबर अपराध के निर्देशन में की गयी, जांच के दौरान सम्बन्धित बैंक का ट्रान्जेक्शन व संलग्न दस्तावेज की जानकारी की गई जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल द्वारा फ्राड में प्रयुक्त सभी बेनिफीशीयरी खाते को तत्काल फ्रीज करा दिया गया जिससे फ्राड की गयी धनराषि को होल्ड करा दिया गया । इसके पश्चात् 48 घंटे के अन्दर फ्राड की गयी पूरी धनराषि 1,90,000.00/- को वापस पीड़िता के बैंक खाते में जमा करा दिया गया । आगामी समय में पीड़िता के परिवार में शादी समारोह होना है । इसी दौरान बैंक खाते से अराजकतत्वों द्वारा पैसे कि निकासी के होने से जीवकोपार्जन अस्त व्यस्त हो गया | पीड़िता अपना पैसा पाकर साइबर क्राइम क्राइम सेल की टीम मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार भारती, आरक्षी सत्येन्द्र यादव और आरक्षी राहुल सिंह को आशीर्वाद दिया और पुलिस कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: सौहर्द बिगाडने वाले 16 अभियुक्त गिरफ्तार

Thu May 25 , 2023
थाना निजामाबाद सौहर्द बिगाडने वाले 16 अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व की घटना –दिनांक 14.05.2016 को उपद्रवी तत्वों द्वारा ग्राम खुदादादपुर हरिजन बस्ती के घरो में घुसकर समानों को नष्ट कर आग लगा दिया गया एवं भय एवं आतंक पैदा करने उद्देश्य से सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए पुलिस टीम पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement