आज़मगढ़: 24 घण्टे के अन्दर खाते से गये 95 हजार रूपये साइबर सेल ने वापस करवायें


साइबर क्राइम सेल आज़मगढ़
24 घण्टे के अन्दर खाते से गये 95 हजार रूपये साइबर सेल ने वापस करवायें।
दिनांक 01.11.2022 को अली साद उस्मानी निवासी म0नं0 42 अली औसल कालोनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ (सेवानिवृत्त वरिष्ठ सहायक विकास भवन आजमगढ़ ) द्वारा साइबर क्राइम सेल पुलिस लाईन आजमगढ़ में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनके यूनियन बैंक आफ इंडिया बैंक से साइबर अपराधी द्वारा फोन करके अपने आप को बैंक का अधिकारी बताये और खाते में रिटायर्ड होने के पश्चात् पेंशन का पैसा देने के नाम पर झांसा देकर धोखे से खाता का पर्सनल डिटेल वेरिफीकेशन करने हेतु लेकर खाते से कुल 95,000 रू रुपये निकाल लिया गया |
प्रकरण के सम्बन्ध में साइबर क्राइम सेल आजमगढ़ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर अपराध के निर्देशन में प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही की गयी तथा फ्राड में गये धनराशि को तत्काल होल्ड करा दिया गया । होल्ड करने के बाद अभियुक्त की डिटेल इकट्ठा की गयी एवं होल्ड धनराशि को 24 घंटे के अन्दर पूरी धनराशि 95000/- रू वापस पीड़ित के बैंक खाते में जमा करा दिया गया है |पीड़ित की वर्त्तमान समय में आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय थी और इसी दौरान बैंक खाते से अराजकतत्वों द्वारा पैसे की निकासी की गयी जिससे जीवकोपार्जन अस्त व्यस्त हो गया | पीड़ित द्वारा अपना पैसा पाकर साइबर क्राइम क्राइम सेल की टीम आरक्षी मुकेश कुमार भारती व आरक्षी सत्येन्द्र यादव को आशीर्वाद दिया और आजमगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: <em>गैंगेस्टर एक्ट में एक गिरफ्तार</em>

Fri Nov 4 , 2022
थाना कोतवाली आजमगढ़गैंगेस्टर एक्ट में एक गिरफ्तारपूर्व की घटना – वादी मुकदमा प्रभारी निरीक्षक शशीचन्द चौधरी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ मय हमराह द्वारा दौरान भ्रमण व आम आवाम से वार्ता के क्रम में पाया गया कि गैंगलीडर भखड़ू उर्फ परदेशी पुत्र स्व0 मंहगू राम ग्राम मिश्रौली थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ […]

You May Like

advertisement