आज़मगढ़: साइबर क्राइम थाना, आजमगढ़, परिक्षेत्र आजमगढ़महिला की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर वायरल कर बदनाम करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


साइबर क्राइम थाना, आजमगढ़, परिक्षेत्र आजमगढ़
महिला की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर वायरल कर बदनाम करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 14.05.2022 को वादिनी ने साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ में सूचना दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे नाम से फेसबुक पर कई फर्जी आईडी बनाकर मेरी फोटो को एडिट कर पोस्ट किया जा रहा है जिससे समाज में मेरी बहुत बदनामी हो रही है. वादिनी के सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 08/2022 धारा 294, 509 भादवि व 66 ई, 67 ए आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रो त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, श्री अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एंव नोडल अधिकरी श्री सुधीर जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से राम प्यारे यादव उर्फ़ अजय पुत्र सामू यादव निवासी ग्राम मधनापार थाना बिलरियागंज आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 14.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय मय साइबर थाना टीम मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में मौजूद थे की जरिये लोकेशन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राम प्यारे यादव उर्फ़ अजय पुत्र सामू यादव निवासी ग्राम मधनापार थाना बिलरियागंज आजमगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरण
राम प्यारे यादव उर्फ़ अजय पुत्र सामू यादव निवासी ग्राम मधनापार थाना बिलरियागंज आजमगढ़
बरामदगी
अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन
अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 08/2022 धारा 294, 509 भादवि व 66 ई, 67 ए आई0टी0 एक्ट साइबर क्राइम थाना आजमगढ़

गिरफ्तारी टीम
1- प्रभारी निरीक्षक श्री विमल प्रकाश राय, उ०नि० अलोक कुमार सिंह, का० मनीष सिंह, का० एजाज खान, का0 महिपाल

  • साइबर क्राइम थाना आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधिक माफिया कुंटू सिंह द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने पट्टीदार के नाम ग्राम छपरा सुल्तानपुर में भारत गैस एजेंसी का भवन/गोदाम जो भूमि पर निर्मित संपत्ति का कुर्की की कार्यवाही

Sun May 15 , 2022
थाना-जीयनपुर प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधिक माफिया कुंटू सिंह द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने पट्टीदार के नाम ग्राम छपरा सुल्तानपुर में भारत गैस एजेंसी का भवन/गोदाम जो भूमि पर निर्मित संपत्ति का कुर्की की कार्यवाही माफिया होने के कारण ध्रुव सिंह अपने नाम पर गैंस एजेन्सी नही ले […]

You May Like

advertisement