आजमगढ़:तीन दिन पूर्व घर से लापता युवक का नदी किनारे मिला शव,कुछ दूरी पर खड़ी थी मृतक की बाइक

महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के अक्षयवट गांव में एक विद्यालय के पीछे छोटी सरयू नदी के किनारे बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।सुबह लगभग 9:30 बजे गांव के कुछ लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान व घटना की जांच शुरू किया तो मृतक की पहचान विन्देश्वरी मिश्र उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्व. रामनवल निवासी ग्राम नरोत्तमपुर, थाना महराजगंज के रूप में हुई । मृतक के स्वजनों ने बताया कि वह रविवार की शाम बाजार गया था जहां उसकी मोबाइल गायब हो गई जिससे वह काफी अवसाद में था । सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे वह बाइक से बिना कुछ बताए घर से गया था तब से घर वापस नहीं लौटा । वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था । स्वजनों ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया था । खोजबीन किया किंतु कुछ पता नहीं चला ।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट आदि का कोई निशान नहीं दिखा । मौके पर जुटी भीड़ में कुछ लोगों ने बताया कि वह नशाखोरी करता था । शव से कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी मिली है ।मृतक के पास तीन लड़कियां अनामिका, अंशिका, शिक्की तथा एक लड़का विनायक है । घटना की जानकारी के बाद पत्नी नीलम व बच्चों के करूण-क्रन्दन से हर कोई भावुक हो रहा था ।कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विवेचना के प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।