आजमगढ़:किसान की झोपड़ी में लगी आग,6 मवेशी बुरी तरह झूलसे, एक पशु की मौत,किसान भी झुलस हालत गंभीर

आजमगढ़:किसान की झोपड़ी में लगी आग,6 मवेशी बुरी तरह झूलसे, एक पशु की मौत,किसान भी झुलस हालत गंभीर

आजमगढ़ जिले कें मेहनगर तहसील क्षेत्र के के गौरी गांव में शनिवार की रात्रि में अज्ञात कारणों से अबरार पुत्र इफ्तेखार के पशु घर में आग लग गई, जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाते तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था और पशु घर में बधे दो भैस, एक गाय,3 बच्चे को अपने चपेट मे लें लिया। पशु मालिक और अगल-बगल के लोग काफी मेहनत के बाद जब तक आग पर काबू पाते तब तक एक पशु की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत 1962 पर दिया सूचना पर एंबुलेंस के साथ पशु अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची और झूलसे पशु का इलाज करने मे जुट गई। वहीं आग पर काबू पाने में पशु मालिक अबरार पुत्र इफ्तिखार भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पशु अस्पताल मुहम्मदपुर के फरमाशिस्ट विजय ने बताया कि रात्रि में पशु घर में आग देने की घटना घटित हुई थी जिसमें एक पशु की मौत हो गई है जिसकी पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। वही कानूनगो घनश्याम यादव व क्षेत्रिय लेखपाल सुनील यादव ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है जो भी आर्थिक सहायता होगी उसे दिलाया जाएगा।वहीअबरार पुत्र इफ्तिखार की माली हालत ठीक नहीं है पशु पालकर उसका दूध बेचकर जो भी पैसा मिलता था उससे वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़गढ़: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सगड़ी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक संपन्न

Sun Apr 7 , 2024
बिलरियागंज।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सगड़ी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बिलरियागंज में रविवार को संपन्न हुई ।बैठक में पत्रकारों की समस्याओं के अलावा सदस्यता अभियान बल दिया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता काफी […]

You May Like

Breaking News

advertisement