आज़मगढ़:नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की महासचिव रीता मौर्य के प्रथम आगमन पर जगह जगह कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत


आजमगढ़ 7जुलाई 2023 नवनियुक्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की महासचिव रीता मौर्य के प्रथम आगमन पर जगह जगह कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रीता मौर्य भंवरनाथ मंदिर पर महासचिव अजीत राय के साथ दर्शन पूजन कर जिला कांग्रेस कार्यालय के लिये रवाना हुयी रास्ते में करतालपुर बवाली मोढ़ कलेक्ट्रेट चौराहा एवं रैदोपुर मे कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। तदोपरांत रीता मौर्य ने महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण करने के उपरांत शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया तत्पश्चात बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंची जहां उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह मे कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर उनकी नियुक्त पर उन्हें बधाई दी और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
अपने स्वागत से अभिभूत रीता मौर्य ने जिला कांग्रेस कमेटी एवं समस्त कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया और कहा शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा और लगन से पूरा करने के लिए कृत संकल्प हूं। मिशन 2024 के लिये कांग्रेस ओबीसी विभाग पूरी ताकत से काम करेगा। मेरा पहला लक्ष्य अपने प्रभार क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर दस ओबीसी कार्यकर्त्ता तैयार कराना है कांग्रेस ओबीसी विभाग मिशन 2024 के लिए पूरे दमखम से काम करेगा।मंहगाई बेरोजगारी एवं बीजेपी के झूठे वादों से त्रस्त देश की जनता ने अब मन बना लिया है 2024 मे राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
स्वागत समारोह में अजीत राय, रीता मौर्य, श्याम देव यादव, शीला भारती, अंजली पाण्डेय,अशोक सिंह शसिकांत पाण्डेय,प्रेमा चौहान, प्रेमलता, सुनीता मौर्य, प्रमोद कुमार, विजय प्रकाश मौर्य, ओमप्रकाश यादव, मूलचंद चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
भवदीय
(ओंकार पाण्डेय)
प्रवक्ता कांग्रेस
आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया नेशनलिष्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट और रेडक्रास द्वारा,

Fri Jul 7 , 2023
प्रेस नोट नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स एवं रेडक्रॉस ने लगाया स्वास्थ्य शिविर 120 लोगो के स्वास्थ्य की हुई जांच बागेश्वर. बागेश्वर जनपद के गरुड़ ब्लाक स्थित गागरीगोल इंटर कालेज में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी और उत्तराखंड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट […]

You May Like

advertisement