आज़मगढ़: बरामदगी 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व असलहा बनाने का उपकरण व गिरफ्तारी 01 नफर वाँछित अभियुक्त


थाना बिलरियागंज
बरामदगी 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व असलहा बनाने का उपकरण व गिरफ्तारी 01 नफर वाँछित अभियुक्त
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 28.10.2022 को एटीएस उ0प्र0 लखनऊ को सहयोगी एजेन्सी से आसूचना प्राप्त हुई कि बिलारियागंज जनपद आजमगढ़ के दो व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर अवैध शस्त्रों व अवैध कारतूसों की तस्करी और निर्माण में संलिप्त है । उक्त सूचना को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस एवं भौतिक पतारसी-सुरागरसी से विकसित किया गया तो ज्ञात हुआ कि अफताब आलम पुत्र फिरोज आलम नि0 फलानगर थाना बिलारियागंज,जनपद आजमगढ़ जो प्रतिबन्धित कारतूसों और अवैध शस्त्रों की तस्करी में संलिप्त हैत था दूसरे व्यक्ति का नाम मैनुद्दीन शेख पुत्र सम्मू अहमद नि0 ग्राम व पोस्ट पतिला गौसपुर थाना बिलारियागंज जनपद आजमगढ़ जो अवैध शस्त्रों के निर्माण गन हाउसों से अवैध रूप से कारतूस प्राप्त कर उसकी गैर कानूनी ढंग से बिक्री किये जाने की बात प्रकाश में आयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 235/2022 धारा 3/4/5/7/25/25(1)(A)/25(4)/25(5)/26(1)/26(2)/35 शस्त्र अधिनियम बनाम (1) अफताब आलम पुत्र फिरोज आलम नि0 फलानगर थाना बिलारियागंज,जनपद आजमगढ़ (2) मैनुद्दीन शेख पुत्र शम्मू अहमद निवासी ग्राम पतिलागौसपुर बिलरियागंज (3) बच्चे लाल पुत्र देवनाथ लोहार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ (4) अरशद, काजी गन हाउस आसिफगंज पाण्डेय बाजार रोड आजमगढ़ व मु0अ0सं0 236/2022 धारा 3/5/7/25/25(1)क/25(4)/25(5)/26(1)/26(2)/35 आयुध अधिनियम बनाम (1) मैनुद्दीन शेख पुत्र शम्मू अहमद निवासी ग्राम पतिला गौसपुर बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ (2) अफताब आलम पुत्र फिरोज आलम नि0 फलानगर थाना बिलारियागंज,जनपद आजमगढ़ (3) बच्चे लाल पुत्र देवनाथ लोहार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ (4) सैयद काजी अरशद, काजी गन हाउस आसिफगंज पाण्डेय बाजार रोड आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है । जिसमे नामित अभियुक्त अफताब आलम पुत्र फिरोज आलम नि0 फलानगर थाना बिलारियागंज,जनपद आजमगढ़ व मैनुद्दीन शेख पुत्र शम्मू अहमद निवासी ग्राम पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी दिनांक 28.10.2022 को की गयी है । आज दिनांक 01.11.2022 को उपरोक्त मुकदमे मे नामित अभियुक्त बच्चे लाल पुत्र देवनाथ लोहार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ की गिरफ्तारी की गयी है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 01.11.2022 को थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ आज मय हमराहीयान के थाना हाजा से प्रस्थान कर नया चौक कस्बा बिलरियागंज मे मामूर थे कि मुखबिर खास सूचन मिली की जो एटीएस की टीम व आप लोग असलहा बनाने की फैक्ट्री व मुल्जिमो को पकड़े थे जिसका मुकदमा थाने पर लिखा गया है उसी मुकदमे का सह अभियुक्त बच्चेलाल पुत्र देवनाथ विश्वकर्मा निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 57 वर्ष प्लास्टिक के झोले मे अवैध असलहा बनाने का उपकरण लेकर मधनापार तिराहे पर खड़ा है सवारी का इंतजार कर रहा है उसको चेक करने पर अवैध असलहे भी बरामद हो सकते है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराही कर्मचारी मय मुखबीर के नया चौक कस्बा बिलरियागंज से रवाना होकर मधनापार तिराहे से थोड़ी दूर पहले सरकारी जीप रोक कर मुखबीर उस व्यक्ति के तरफ इसारा करते हुए बताया कि साहब जो व्यक्ति हाथ मे प्लास्टिक का झोला लिये खड़ा है वही व्यक्ति है मुखबीर मौके से चला गया हम पुलिस वाले तेजी से उस व्यक्ति के पास पहुचे कि वह व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर भागना चाहा कि मौके पर ही हमराही कर्म0गण की मदद से मौके पर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो उसने अपना नाम बच्चेलाल पुत्र देवनाथ विश्वकर्मा निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसके हाथ मे लिये हुये झोले को चेक किया गया तो उसमे 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व असलहा बनाने का उपकरण रेती, आरी, छीनी, हथौड़ी, एक अदद स्प्रिंग ,किल, लोहे की पाइप बरामद हुआ । अभियुक्त बच्चेलाल उपरोक्त से उक्त के बावत् अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा । अभियुक्त बच्चेलाल उपरोक्त से उक्त बरामद अवैध तमन्चा व उपकरण के बारे मे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब ग्राम पतिला गौसपुर का मैनुद्दीन शेख पुत्र स्व0 सम्मू अहमद सा0 पतिला गौसपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के द्वारा मुझसे आजमगढ़ देवारा क्षेत्र के कुढही ढाला के पास इब्राहिमपुर गाँव में अपने जमीन पर अवैध असलहा बनाने हेतु फैक्ट्री लगाया था जिसमे अवैध असलहो का निर्माण मेरे द्वारा किया जाता था वर्तमान में बाढ आने के कारण सारे समान हटाकर अपने घर पर फैक्ट्री का संचालन कराया जा रहा था । फैक्ट्री में निर्मित असलहो को आफताब आलम पुत्र फिरोज निवासी फ्लाह नगर कासिमगंज बिलरियागंज आजमगढ़ तथा काजी गन हाउस आसिफगंज पाण्डेय बाजार रोड आजमगढ़ के संचालक सैयद काजी अरशद के माध्यम से पुर्वाचल के विभिन्न क्षेत्रों में वे लोग तस्करी /विक्री करते थे । उन लोगो को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है मै भी असलहे बनाने का सामान व एक अदद निर्मित तमन्चा .315 बोर को लेकर अपने घर जा रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । अभियुक्त बच्चेलाल उपरोक्त को अपराध का बोध कराते हुए अन्तर्गत धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम मे समय 07.20 AM बजे हिरासत पुलिस मे लेते हुए अवैध तमन्चा व उपकरण को कब्जा पुलिस मे लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
• बच्चे लाल पुत्र देवनाथ लोहार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ ।
गिरफ्तारी स्थान
• मधनापार तिराहा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
पूछताछ विवरणः-
• अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर अपना बयान अधिवक्ता के माध्यम मे मा0 न्यायालय मे देना बता रहा है ।
अपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0 235/2022 धारा 3/4/5/7/25/25(1)(A)/25(4)/25(5)/26(1)/26(2)/35 शस्त्र अधिनियम बनाम (1) अफताब आलम पुत्र फिरोज आलम नि0 फलानगर थाना बिलारियागंज,जनपद आजमगढ़ (2) मैनुद्दीन शेख पुत्र शम्मू अहमद निवासी ग्राम पतिलागौसपुर बिलरियागंज (3) बच्चे लाल पुत्र देवनाथ लोहार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ (4) अरशद, काजी गन हाउस आसिफगंज पाण्डेय बाजार रोड आजमगढ़ ।
  2. मु0अ0सं0 236/2022 धारा 3/5/7/25/25(1)क/25(4)/25(5)/26(1)/26(2)/35 आयुध अधिनियम बनाम (1) मैनुद्दीन शेख पुत्र शम्मू अहमद निवासी ग्राम पतिला गौसपुर बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ (2) अफताब आलम पुत्र फिरोज आलम नि0 फलानगर थाना बिलारियागंज,जनपद आजमगढ़ (3) बच्चे लाल पुत्र देवनाथ लोहार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ (4) सैयद काजी अरशद, काजी गन हाउस आसिफगंज पाण्डेय बाजार रोड आजमगढ़ ।
  3. मु0अ0सं0 240/2022 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम बच्चे लाल पुत्र देवनाथ लोहार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ ।
    बरामदगी –
  4. 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व असलहा बनाने का उपकरण
    गिरफ्तारी करने वाली टीम
  5. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  6. बासुकीनाथ सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  7. का0 अजय पटेल थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
  8. म0का0 ललिता सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: विगत 10 माह में जनपद आजमगढ़ के मानीटरिंग सेल व जनपद के थानों द्वारा प्रभावी पैरवी से कुल 146 अपराधियों को दिलायी गयी सजा

Wed Nov 2 , 2022
विगत 10 माह में जनपद आजमगढ़ के मानीटरिंग सेल व जनपद के थानों द्वारा प्रभावी पैरवी से कुल 146 अपराधियों को दिलायी गयी सजा । ➡ दिनांक- 01.01.2022 से 29.10.2022 तक कुल 146 अपराधियों को मिली सजा।➡ आजीवन कारावास में कुल 57 अपराधियों में से जघन्य/ 302 भादवि अपराध में […]

You May Like

advertisement