आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना तहबरपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना तहबरपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण
आज दिनांक- 20.05.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना तहबरपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिये गये –
➡ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा सर्वप्रथम थाना तहबरपुर पहुंचकर गार्द की सलामी ली गयी, सलामी गार्द का टर्न आउट अच्छा रहा, सलामी गार्द में लगे आरक्षी पियूष चौधरी का टर्न आउट सबसे अच्छा रहा जिसके लिए उसे रिवार्ड दिया गया।
➡थाना कार्यालय के अभिलेखों (भूमि विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर, बीट बुक, जन सुनवाई रजिस्टर आदि) का निरीक्षण किया गया। जनसुनवाई में गुणवत्तापूर्ण त्वरित कार्यवाही करने तथा भूमि विवाद के मामले ज्यादा पाये जाने पर अभियान चलाकर निस्तारण कराने के लिये निर्देशित किया गया।
➡असलहा व कारतूस का निरीक्षण किया गया तथा शस्त्र खोलने/जोड़ने की कार्यवाही करायी गयी जिसमें 03 आरक्षियों (1) पंकज कुमार गुप्ता को 3000/- रूपये, ( 2) पियूष चौधरी 2000/-रूपये, (3) सूरज पाण्डेय को 1000/- रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
➡दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ थाना पुलिस से बल्वा ड्रिल की कार्यवाही करायी गयी।
➡मालखाने व माल मुकदमाती वाहनों का निरीक्षण किया गया व माल निस्तारण के सम्बन्ध मे निर्देश दिया गया।
➡थाना परिसर की साफ-सफाई देखा गया, साफ–सफाई ठीक मिली। बैरको में लगे पंखे, लाइट, खिड़की, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया।
➡मेस की साफ-सफाई, रैक पर रखें हुये साग- सब्जी, राशन व अन्य सामग्रियों का निरीक्षण किया गया।
➡थाने के ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) को बुलाकर सम्बन्धित आरक्षी से तालमेल की समीक्षा की गयी।
➡थाने पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें सभी के समस्याओं को सुना गया तथा पुलिस कर्मियों को उनकी जीपींएफ पंजिका एवं चरित्र पंजिका दिखलायी गयी। कर्मियों की समस्यों के निस्तारण हेतु संम्बन्धित को निर्दशित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: उच्च न्यायालय में लम्बित मुकदमों के तुरंत निस्तारण का वादकारियों को स्वर्णिम अवसर

Sat May 20 , 2023
नेशनल लोक अदालत हाईकोर्ट इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लम्बित मुकदमों के तुरंत निस्तारण का वादकारियों को स्वर्णिम अवसर सचिव, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, इलाहाबाद ने बताया है कि दिनांक 21.05.2023 (दिन रविवार) को मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मा0 […]

You May Like

Breaking News

advertisement