आज़मगढ़: टापटेन अपराधी एवं गैगेस्टर एक्ट का वांछित 02 अभियुक्त अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार


थाना- बरदह
टापटेन अपराधी एवं गैगेस्टर एक्ट का वांछित 02 अभियुक्त अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

दिनांक- 13.05.2022 को उ0नि0 विपिन कुमार सिंह बगरज देखभाल क्षेत्र, रात्रि गश्त, चेकिंग व टापटेन वारन्टी वांछित की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा से रवाना होकर मुक्तीपुर बाजार पहुंचे वहां पहले से ही गस्त/पिकेट ड्यूटी मे मौजूद सूचना मिली कि दो दिन पहले आपने जिन गैंगस्टर के मुल्जिमानो को तलाश करने के लिए बताया थे उनमें से दो लोग अवैध असलहो को साथ इशहाकपुर से इरनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाली पुलिया के पास मौजूद हैं अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना से हमराहियान को अवगत कराकर हमराहियान व मुखविर के साथ मौके की तरफ रवाना हुआ जैसे ही हम लोग ही इशहाकपुर गांव के पार करके मुसहर बस्ती के पास पहुंचे पुल के नजदीक पहुंचने पर पुलिया पर बैठे दो लोग दिखाई दिये तब तक पुलिया पर बैठे लोगों ने शंका होने पर सराय मोहन की तरफ जाने वाली सड़क पर तेज कदमों से चलना शुरू कर दिया हम पुलिस वालों ने हिकमत अली का प्रयोग कर तेज रफ्तार बाइक चलाकर उनके नजदीक पहुंचकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए ललकार कर रोक लिया घेरकर पकड़ते हुए नाम पता पूछा गया तो पहले अपना नाम सरफराज अहमद पुत्र स्व0 अकबाल अहमद सा0 मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी लिया गया तो पहने हुए लोवर में बायी तरफ खुसा हुआ एक तमंचा 315 बोर एवं लोवर के दाहिनी जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बरामद हुआ ।दूसरे ने अपना नाम आफताब आलम पुत्र स्व0 अकबाल अहमद सा0 मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ बताया जिसकी जामा तलाशी जिसकी जमातालाशी से पहने हुए लोवर की बाई फेट से एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ जिसको सावधानी से खोलकर देखा गया तो चेम्बर में एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर मौजूद मिला । मौके पर गहराई से पूछताछ किया गया तो बता रहे है कि साहब हम लोगों को जानकारी हो गई थी कि हमारे खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा लिखा गया है इसलिए रात में हम लोग छुपकर जौनपुर जाने के लिए निकले थे । असलहा रखने का कारण पूछा गया तो बता रहे हैं कि हम लोग शाहजमां उर्फ नैय्यर के सहयोगी हैं हम लोगों से मुन्ना सिंह से दुश्मनी चलती है इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए हम लोग अवैध असलहा लेकर चलते हैं चूकि अभि0गण उपरोक्त थाना स्थानीय के टापटेन अपराधी है तथा गैगेस्टर के मुकदमे का वांछित अभि0 है अत: कारण गिरफ्तारी बता कर समय करीब 03.40 बजे रात्रि मे हिरासत पुलिस मे लिया गया । एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु हिदायत मुनासिब कर रवाना किया गया ।
अपराध का तरीका- अभि0 द्वारा आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु गिरोह बना कर अपराध कारित करना
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 129/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बरदह आजमगढ
मु0अ0स0 130/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बरदह आजमगढ
आपराधिक इतिहास
आफताब पुत्र इकबाल सा0 मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजमगढ
मु0अ0सं0 84/21 धारा 147/148/149/323/504/506/352/307 भादवि थाना बरदह आजमगढ
मु0अ0सं0 127/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ
सरफराज पुत्र इकबाल सा0 मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ
मु0अ0सं0 84/21 धारा 147/148/149/323/504/506/352/307 भादवि थाना बरदह आजमगढ
मु0अ0स0 97/21 धारा 307,506,120बी भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ
मु0अ0सं0 127/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-सरफराज अहमद पुत्र स्व0 अकबाल अहमद सा0 मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ़
2- आफताब आलम पुत्र स्व0 अकबाल अहमद सा0 मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह जनपद आजमगढ
बरामदगी-
1- अभि0 सरफराज अहमद पास से एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बरामद
2- अभि0 आफताब आलम के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर बरामद हुआ ।
पुलिस टीम-
धर्मेन्द्र कुमार सिह ( प्रभारी निरीक्षक ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
उ0नि0 विपिन कुमार ( उ0नि0 ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
प्रमोद सिंह ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
छोटेलाल( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Fri May 13 , 2022
*थाना- गम्भीरपुर *02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- थाना स्थानीय पर दिनांक 9.5.22 को वादी श्री अनंत प्रसाद सेठ निवासी ग्राम तरवा थाना तरवा जनपद आजमगढ के द्वारा अपनी पुत्री रंजना वर्मा को प्रताडित कर मार डालने के सम्बन्ध में मु.अं.सं.137/2022 धारा 498A,506 IPC का अभियोग […]

You May Like

advertisement