आजमगढ़:पत्नी की हत्या कर शव जलाने के मामले में चाचा भतीजा गिरफ्तार

आजमगढ़:पत्नी की हत्या कर शव जलाने के मामले में चाचा भतीजा गिरफ्तार

जिला रिपोर्टर जय शर्मा

आजमगढ़:मेंहनगर थाने की पुलिस ने पत्नी की हत्या कर शव जलाने वाले अभियुक्त अपने भतीजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वादी खिचडू राम पुत्र विकानू नि0 नोनीपुर उर्फ नई कोट थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ ने थाना मेंहनगर पर लिखित तहरीर दिया कि मेरी लड़की आशा देवी की शादी पहले सुरेश पुत्र रामलखन पुत्र लढ्ढेपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर के साथ हुई थी उसकी दो पुत्रिया 1- खुशबू तथा 2- रिंकू पैदा हुई इसके बाद वहां से आशा का विवाह विच्छेद हो गया, तब करीब 12 वर्ष पहले मेरी पुत्री आशा की दूसरी शादी कैलाश पुत्र रामधारी नि0 सिधारी थाना मेंहनगर के साथ हुई दोनों पुत्रिया अपने ननिहाल में रहती है कैलाश की भी पहली पत्नी से 03 लड़के पहले से थे जिसका नाम 1-रविकुमार 2-डी-एम (संन्दीप) 3.टाइगर था मेरी पुत्री हँसी खुसी से अपने दूसरे पति कैलाश के साथ रहती थी कैलाश पल्हना ब्लाक में सफाई कर्मी है मेरी लड़की के नाम से लोन लिया था फिर लोन लेने की बात कर रहा था मेरी लड़की लोन के लिए मना कर दी इसलिये उसे मरवा पिटवाया था लडकी हम लोगो से बताई थी दिनांक 31.03.024 को विपक्षी 1 कैलाश S/O रामधारी 2- अर्जुन S/O सुबाष 3- डी0एम(सन्दीप)S/O कैलाश तथा 4-टाइगर पुत्र कैलाश मिलकर मेरी लडकी आशा को हत्या करके जितेन्द्र राजभर S/O सन्तुराजभर R/O सिधारी की बोलेरो गाडी UP62AD1556 पर मेरी लडकी शव लादकर अन्तिम संस्कार के लिए राजघाट आजमगढ ले गये अन्तिंम संस्कार मे विपक्षी 1-नन्दलाल पुत्र श्यामलाल 2-सूवेदार S/O श्यामलाल 3-विजयी S/O सभाजीत भी साथ जाकर सहयोग किये है। बोलेरो को विपक्षी टाइगर S/O कैलाश चलाकर ले गया था राजघाट मे नाम पता बदलकर मेरी लडकी की लाश को जला दिये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं 121/24 धारा 34/302/201 भादवि बनाम 1.कैलाश पुत्र रामधारी 2.अर्जुन पुत्र सुबाष 3.डीएम उर्फ सन्दीप पुत्र कैलाश 4.टाईगर पुत्र कैलाश 5.नन्दलाल पुत्र श्यामलाल 6.सूबेदार पुत्र श्यामलाल 7.विजयी पुत्र सभाजीत सा0 सिधारी थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ पंजीकृत करके पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। शुक्रवार को प्र0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह नि0अपराध जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.कैलाश राम पुत्र रामधारी, 2.अर्जुन पुत्र सुबाष निवासीगण सिधारी थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को पल्हना चौराहा के पास से समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त कैलाश राम की निशा देही पर मृतका के सिर के बाल व टूटी चुड़ी, घटना के समय अभि0 द्वारा पहनी गयी सर्ट बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरी चौथी पत्नी मृतका आशा अपने पहले पति की पुत्री खुशबू की शादी हेतु बार – बार मेरे ऊपर दबाव बना रही थी जबकि उसकी लड़की का चाल–चलन ठीक नहीं था और मेरे द्वारा पूछे जाने पर वह सही ढंग से जवाब न देकर मुझसे लड़ाई झगड़ा करने लगती थी घटना के दिन भी वह मुझसे इसी बात को लेकर किचन में झगड़ा करने लगी जिसपर मुझे काफी गुस्सा आ गया और मैने उसके सिर के बालों को पकड़कर उसका सिर किचन के प्लेटफार्म से टकरा दिया जिससे उसके सिर में चोट आ गयी और उसकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद अपने लड़को डीएम व टाइगर तथा भतीजे अर्जुन को साथ लेकर गाँव के जितेन्द्र राजभर को अपनी पत्नी के बीमार होने की बात बताकर इलाज कराने हेतु आजमगढ़ ले जाने की बात कहकर गाँव के नन्दलाल, सुबेदार व विजय को साथ लेकर मैं अपनी मित्र कपिलदेव के बताने पर रात में सीधे राजघाट आजमगढ़ जाकर अपनी पत्नी को जला दिया और जितेन्द्र के साथ वहाँ से अपनी गाड़ी लेकर भाग गये थे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदाता सूची में वोट सम्बंधी जानकारी के लिए लिंक जारी09 अप्रैल तक बनवा सकते हैं अपना वोट

Sat Apr 6 , 2024
।-कृष्ण हरी शर्मा (जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं)बदायूँ: 05 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने जनपद बदायूँ के सभी मतदाताओं को अवगत कराया कि मतदाता सूची में अपना वोट विवरण, नाम व बूथ आदि चेक करने के लिए लिंक व ऐप उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में […]

You May Like

Breaking News

advertisement