आज़मगढ़: शातिर वांछित चोर गिरफ्तार

थाना फूलपुर
शातिर वांछित चोर गिरफ्तार
घटना का विवरण
दिनांक 5/4/2022 को वादी विक्रम विन्द पुत्र लालता प्रसाद सा0 कौडिया थाना फूलपुर आजमगढ़ की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर पम्पिंग सेट चोरी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 106/2022 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी, जिसमे विवेचना के क्रम मे दिनांक 07.4.2022 को उ0नि0 कमलाशंकर गिरी थाना फूलपुर आजमगढ़ के द्वारा गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 109/22 धारा 420,467,468,471 भादवि बनाम- एहसान पुत्र हारून उर्फ चुन्नू कसाई निवासी मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ़ आदि 08 नफर के पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अशोक कुमार मौर्या को सुपुर्द कि गयी ।
जिसमें तीन नफर अभियुक्त क्रमशः 1.रविन्द्र विश्वकर्मा पुत्र रामकेवल 2. सुनील कुमार पुत्र मग्गन लाल साकिनान कौडिया थाना फूलपुर आजमगढ़ 3. बृजेश कुमार पुत्र केदार साकिन चमराडीह थाना फूलपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया था व शेष अभियुक्त गण क्रमशः1.इब्राहिम पुत्र मशरुर 2.हारिश पुत्र अब्दुल अजीज 3.कलीम पुत्र जहीर 4.एहसान पुत्र हारुन कसाई 5.फरहान पुत्र हारुन कसाई निवासीगण ग्राम मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ थाना स्थानीय से वांछित चल रहे थे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण
दिनांक 15.05.2022 को उ0 नि0 अशोक कुमार मौर्या मय हमराह के द्वारा मु0अ0स0 109/22 धारा 420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त एहसान पुत्र हारून उर्फ चुन्नू कसाई साकिन मुड़ियार थाना फूलपुर आजमगढ को उसके घर से दविश के दौरान गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के घर के वरामदे मे मो0सा0 UP50J2286 हीरोहोण्डा स्पलेण्डर खड़ी थी जिसके वारे में पूछा गया तो अभियुक्त ने बताया कि यह मेरी मो0 सा0 है। को कब्जे में लेकर उसके कागजात तलब किये गये तो कोई कागजात नही दिखा सका आना कानी करने लगा ई चालान एप के माध्यम से मो0सा0 न0 UP50J2286 को चेक किया गया तो मो0सा0 का चेचिस नम्बर 03F20C02929 इन्जन नम्बर 03FI8M10832 स्वामी पंकज पाल पुत्र लालचन्द पाल साकिन गढवाल बंकट मुबारकपुर आजमगढ के नाम अंकित है कड़ाई से पूछ ताछ किया गया तो अभियुक्त ने अपनी गलती की बार बार माफी मागते हुए बताया कि मो0सा0 चोरी की है । इसी तरह की चोरी की मोटर साइकिल लेकर ग्राहक तलास करता हूँ मिलने पर ग्राहको को बेच कर मै अपना खर्च चलाता हू।
अभियुक्त का यह कृत्य धारा 41/411/413/414 भाद0वि0 का दण्डनीय अपराध बताकर दिनांक 15.5.22 को समय 1.30 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त पूछने पर अपने जुर्म को स्वीकार करते हुये बता रहा है कि साहब मैं अपने साथियों 1.इब्राहीम उर्फ काने खाँ पुत्र मसरुर 2. हारिश पुत्र अब्दुल अजीज 3. कलीम पुत्र जहीर 4.फरहान पुत्र हारुन उर्फ चुन्नू कसाई साकिनान मुडियार थाना फूलपुर के साथ मिल कर पशु चोरी भी करता हूँ तथा मंगलवार को पशु मेला अहरौला मे ले जाकर बेचते है । मेले से एक दो दिन पहले घूम फिर कर सडक के किनारे बधे हुए पशुओ को देख लेते है और रात्रि मे चोरी से पशुओ को पिकप वाहन मे लाद कर अहरौला ले जाकर पशु मेले मे बेच देते है। पिकप वाहन का नम्बर हम लोग फर्जी लगा लेते है जिससे वाहन को पकडा न जा सके। साहब तारीख याद नही है फरवरी महीने मे तिग्गीपुर थाना निजामावाद से हम लोगो ने एक मुर्रा भैस चोरी किया था जिसे ले जा कर अहिरौला पशु मेले मे बेच कर पैसा हम लोग आपस मे बाट लिये थे। साहब इसी प्रकार घटना कारित करने के लिये हम लोग मोटरसाइकिल को भी चोरी कर लेते है तथा ग्राहक को तलाश कर उसे बेचकर अपना खर्चा चलाता हूँ। हम लोगो के तीन और साथी 1. बृजेश कुमार पुत्र केदार नाथ साकिन चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ 2. रवीन्द्र विश्वकर्मा पुत्र रामकेवल सकिन कौडिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ 3. सुनील कुमार पुत्र मग्गन लाल सकिन कौडिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ है जो कुछ दिनों पहले ही जेल चले गये है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
एहसान पुत्र हारून उर्फ चुन्नू कसाई निवासी मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ़
बरामदगी-

  1. चोरी की मोटरसाइकिल यूपी 50 जे 2286 हीरो होण्डा स्पलेण्डर

सम्बन्धित मुकदमा
मु0अ0सं0 109/22 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 158/22 धारा 41/411/413/414 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

अपराधिक इतिहास
अभियुक्त एहसान पुत्र हारून उर्फ चुन्नू कसाई साकिन मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ़ (टाप-10)

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 48/2021 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि0 फूलपुर आजमगढ़

  1. 42/21 504/506 भादवि व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 फूलपुर आजमगढ़
  2. 359/17 307,504,506 भादवि फूलपुर आजमगढ
  3. 362/17 147,148,149,34,307, भादवि फूलपुर आजमगढ
  4. 85/17 379 भादवि फूलपुर आजमगढ
  5. 220/17 379 भादवि सरायमीर आजमगढ़
  6. 419/17 379 ,336 भादवि अहिरौला आजमगढ़
  7. 147/17 379,147,148,149,323,504,411 भादवि कन्धरापुर आजमगढ़
  8. 22/18 3(1) युपी गै00एक्ट फूलपुर आजमगढ़
  9. निल /18 3(1) गुण्डा एक्ट फूलपुर आजमगढ़
  10. 279/19 34,307,336, भादवि व 3/5ए/8 गो0 नि0 अधि0 व 11 पशु क्रु0 अधि फूलपुर आजमगढ़
  11. 120/20 307 भादवि फूलपुर आजमगढ़
  12. 134/20 3(1) युपी0 गै0एक्ट फूलपुर आजमगढ़
  13. 106/22 379/411 भादवि फूलपुर आजमगढ़
  14. 109/22 420/467/468/471 भादवि फूलपुर आजमगढ
  15. 158/22 41/411/413/414 भादवि फूलपुर आजमगढ़

गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-
1.उ0नि0 अशोक कुमार मौर्या थाना फूलपुर आजमगढ़

  1. का0 अरविन्द तिवारी थाना फूलपुर आजमगढ़
  2. का0 विनोद यादव थाना फूलपुर आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज प्रातः पहाड़पुर तिराहा, पांडेय बाजार, बागेश्वर नगर, कोलबाजबहादुर आदि स्थानों का किया निरीक्षण

Mon May 16 , 2022
आजमगढ़ 16 मई– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज प्रातः पहाड़पुर तिराहा, पांडेय बाजार, बागेश्वर नगर, कोलबाजबहादुर आदि स्थानों का निरीक्षण कियाl उन्होंने कहा कि बारिश के समय जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसलिए जल्द से जल्द सभी नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें l उन्होंने संबंधित अधिकारी को […]

You May Like

advertisement