आज़मगढ़: मनरेगा मजदूरों के रोजगार पर कुंडली मारकर बैठा ग्राम प्रधान

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

मनरेगा मजदूरों के रोजगार पर कुंडली मारकर बैठा ग्राम प्रधान।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन पोखरी की खुदाई को श्रमदान घोषित करने की है मांग।

आजमगढ़।जहां एक तरफ सरकार श्रमिको के लिए अनेकों योजनाएं निकाल रही है इनके विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं बिचौलिए श्रमिको के मिलने वाले लाभ पर कुंडली मार कर बैठ जा रहे है। ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ जनपद के अजमतगढ़ विकासखंड के सिकरौरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव प्रयागपुर के प्रधान के द्वारा किया गया है। प्रधान के द्वारा पोखरी की खुदाई जेसीबी से कराए जाने को लेकर ग्रामीण काफी नाराज है कि उनके रोजगार को जिस तरह से प्रधान के द्वारा छीना गया है इसको लेकर ग्रामीणों में रोश व्याप्त है। मजदूरी की आस लगाए मजदूर परेशान है। इसी मामले को लेकर गांव के ही शंकर व गोविंद ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उनके अनुसार मनरेगा मजदूरी के तहत पोखरे की खुदाई कराई जानी थी लेकिन प्रधान जेसीबी से इसकी खुदाई करा रहे हैं। इसकी जांच कराकर इसको श्रमदान घोषित किया जाए और मनरेगा से मजदूरी कराने की गुहार लगाई गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: महिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

Fri May 20 , 2022
महिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के नाम पर की जा रही अवैध वसूली आजमगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किऐ जा रहे है लेकिन कहीं न कहीं स्वास्थ विभाग कर्मचारियों द्वारा सुधारने का नाम ही नहीं ले रहे हैबताते चले की महिला हॉस्पिटल […]

You May Like

advertisement