आज़मगढ़: मांगों को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण, स्वीकृत आवंटन का नहीं हो रहा अनुपालन

आजमगढ़ मांगों को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण, मांगों को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण, स्वीकृत आवंटन का नहीं हो रहा अनुपालन

आजमगढ़। आजादी के कुछ ही साल बाद 1970, 1976 व 2003 में किया गया गरीब किसानों के लिए आवंटन। लेकिन किसी कारणवश आज भी उसका अनुपालन नहीं किया गया। इसी मामले को लेकर मंगलवार से सदर तहसील के गंभीरवन के ग्रामीण तीन दिवसीय धरना व आमरण के लिए बाध्य होकर कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि चकबंदी के दौरान आवंटन की भूमि का अनुपालन चकबंदी के समस्त अभिलेखों में किया गया परंतु वर्ष 2018 में गांव का धारा 601 का प्रकाशन अभिलेखों में भूमिका द्वारा फर्जीवड़ा कर हजारों एकड़ जमीन दर्ज करने तथा अभिलेख जीर्ण-शीर्ण होने के कारण कर दिया गया।

इसी क्रम मे ग्रामीणों ने बताया कि धारा 6(1) करने के बाद समस्त अभिलेखों का तहसील में अनुपालन किया गया। लेकिन कुछ भूमि माफियाओं के मिली भगत और विरोध करने के कारण स्वीकृत आवंटन का अनुपालन नहीं किया जा सका। इसी के साथ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी यह कहकर साफ मना कर दिया कि मेरे ऊपर बहुत दबाव है, इसलिए मैं इसका अनुपालन नहीं करा पाऊंगा। ग्रामीणों का कहना है,कि हम गरीब किसान भूमि किसानों के अधिकारों के साथ अनदेखी की जा रही है। हम लोगों के पास एक भी कड़ी जमीन नहीं है जिस पर खेती कर कर हम अपना जीवन व परिवार का भरण पोषण कर सकें। जिससे निराश होकर आज हम जिला मुख्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य है। अगर हमारे साथ न्याय नहीं हुआ तो हम बाध्य होकर आमरण अनशन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व शासन की होगी। इस मौके पर ध्रुव रमेश कुमार, मोहित,जोखू राजभर, राम अवध, केदार, सिंहासन राम, संजय राजभर, दूधनाथ राजभर, सावित्री जमुना जितेंद्र प्रकाश सागर सुभाष, चनपतिया, सुनीता, सहित दो दर्जन से ज्यादा लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*संविधान के मूल्यों और लोकतंत्र की रक्षा के आह्वान के साथ लॉयर्स यूनियन का चौथा छत्तीसगढ़ राज्य सम्मेलन संपन्न, अनिल चौहान ने कहा : अधिवक्ता संविधान के पैदल सैनिक*

Wed Nov 29 , 2023
बिलासपुर। "भारत का संविधान स्वतंत्रता आंदोलन की देन है, जो धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक-राजनैतिक-आर्थिक न्याय, भाईचारा और समाजवाद के मूल्यों को प्रतिपादित करता है। यह संविधान भारतीय समाज की विविधता, सांस्कृतिक मूल्यों और मानवाधिकारों की हिफाजत करता है। संविधान के इन्हीं बुनियादी मूल्यों पर आज मोदी सरकार हमला कर रही है और […]

You May Like

Breaking News

advertisement