आज़मगढ़:ऑक्सीजन साकिट की मरम्मत एवं तत्काल नए खरीदे -जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी


आजमगढ़ 07 जनवरी– जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज मंडलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी वार्ड एवं अन्य वार्डों में जाकर वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई, नॉर्मल ऑक्सीजन की शुद्धता कितने प्रतिशत है तथा कोरोना मरीज को कितने प्रतिशत ऑक्सीजन की सप्लाई होती है, आदि की जानकारी संबंधित अधिकारी से प्राप्त किया। उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपलब्ध बेडों की जानकारी प्राप्त की तथा कितने चालू हालत में है। उन्होंने बंद बेडों को भी 3 दिन के अंदर चालू हालत में लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन साकिट की मरम्मत एवं तत्काल नए खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने तत्काल अनधिकृत व्यक्तियों को ओपीडी में जाने से रोकने के भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को अधिक से अधिक आवश्यक दवाओं को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चिकित्सालय के अधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते हुए केसों के दृष्टिगत तत्काल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सालय प्रशासन को कोविड-19 के पीक 20 दिनों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर का भी निरीक्षण किया तथा सभी लोगों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होने वार्डो में मरीजों से बात कर उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया। चिकित्सालय के वार्डों में काम करने वाले स्टाफ से भी उनकी समस्याओं/सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने रात्रि में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों को संबंधित एरिया के थानाध्यक्षों के मोबाइल नंबर रखने के निर्देश दिए तथा रात्रि में कोई समस्या होने पर तत्काल सूचित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसीएमओ डॉ0 वाईके राय, जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ0 अनूप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:सड़क बनी तालाब भरा दूषित पानी , बीमारियों को दे रहा दावत

Fri Jan 7 , 2022
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारीसड़क बनी तालाब भरा दूषित पानी , बीमारियों को दे रहा दावत हसेरन विकासखंड क्षेत्र के खिसौना पुर गांव कि सड़क व गली में जलभराव की समस्या बनी हुई है । सड़क पर जल भरने से गड्ढा हो गया है । जो […]

You May Like

advertisement