Uncategorized

श्री शिरड़ी साईं खाटू श्याम सर्वदेव मंदिर पर किया बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रृंगार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री शिरडी साई खाटूश्याम सर्बदेब मंदिर श्यामगंज बरेली मे आज फाल्गुन मास कृष्णपक्ष की विजया एकादशी 24 फरबरी 2025 सोमवार को बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार किया गया मंदिर महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत श्रंगार कलकत्ता और बैंगलोर के दिल्ली से फूलो की मालाएं मंगबाकर श्रंगार किया है श्रंगार सेबा मंदिर की तरफ से की गई विजया एकादशी पर कीर्तन के बाद श्याम भक्तो ने मिलकर मेबाखीर शिबम की तरफ से की गई एकादशी के मौके पर श्याम बाबा के मंदिर में विशेष सजावट की गई। बाबा श्याम के दर्शन से बडी से बडी परेशानियां दूर हो जाती है। इनके दरबार में आकर असीम शांति की अनुभूति होती साथ ही महंत जी ने बताया इसके बाद श्याम गुणगान प्रत्येक ग्यारस (एकादशी) को मंदिर मे श्याम गुणगान किया जाता है आज मंदिर को फूलो और रंगीन गुब्बारो से बहुत अच्छे से सजाया गया बाबा श्याम का गुणगान श्याम इच्छा तक चला। जिसमें भक्तों ने झूम – झूम, नाच-नाच कर श्याम गुणगान का आनंद लिया।तथा सैकड़ों श्याम भक्तों ने श्याम गुणगान का आनंद लिया सायं 06:30 बजे श्याम गुणगान किया गया । भजन गायक सोनल चंचल, मोहन दीबाना ,नीरज गौतम अभिराज सिंह, अभिषेक, शिबाली, अमरीश कटेरिया ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया । भक्तों को नाचने को मजबूर कर दिया । इस अबसर पर पंडित सुशील पाठक के साथ संजय आयलानी, अनुपम टीबडेबाल, नरेन्द्र मित्तल, टिल्लू भैया ,धर्मेन्द्र सिंह तोमर ,कुलदीप गुप्ता ,शिवांगी अग्रवाल ,भावना अग्रवाल ,अंकुर गुप्ता , गीता सक्सेना , बेनीराम प्रजापति, गुरमंगत सिंह , रामबहादुर प्रजापति , इन्द्रेश , शिवांगी, नीरज अग्रवाल, शोभित श्रीवास्तव, दीपक कुमार ,अंकुश अग्रवाल ,सविता ,राजेन्द्र अरोरा, मीनू अरोरा ,मनोज गुप्ता, जगमोहन प्रजापति ,काजल, कोमल ,महेंद्र प्रजापति ,अनुशील पाठक आदि अनेक भक्तों ने सम्लित होकर श्याम भजनों का आनंद लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button