बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर होली मिलाप शिविर होली मिलाप मेला(स्थान गुलाबराय इंटर कॉलेज मैदान) हुआ आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर सेवा समिति द्वारा ऐतिहासिक होली मिलाप मेला में
बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर का शिविर का आयोजन किया गया ।
बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि शिविर पर बाबा त्रिवटीनाथ जी के आशीर्वाद स्वरूप दिव्य चंदन तथा प्रसाद काफी संख्या में भक्तों ने प्राप्त किया।
बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर के शिविर पर वन मंत्री डा अरूण कुमार, मेयर डा उमेश गौतम,विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, बरेली सांसद छत्रपाल सिंह, भाजपा ब्रज श्रेत्रअध्यक्ष दिग्विजय सिंह, विधायक डा श्यामबिहारीलाल ,विधायक डी सी वर्मा ,भाजपा नेता गुलशन आनंद ,विधायक डा राघवेन्द्र शर्मा,सदस्य जनजाति आयोग उमेश कथेरिया, सुप्रिया ऐरन आदि का मन्दिर सेवा समिति के सुभाष मेहरा, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल ,मानस पंत ने स्वागत बाबा के दिव्य चंदन लगा कर किया।
मीडिया प्रभारी ने बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर परिसर में निर्माणाधीन अति भव्य जगदजननि माँ दुर्गा के मन्दिर के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर सेवा समिति का पूरा प्रयास है कि 2026 चैत्र के नवरात्रि तक श्री दुर्गा मन्दिर का कार्य पूर्ण हो जायेगा।
मेला के समय पूर्ण होने तक भी मन्दिर के शिविर पर असंख्य लोग बाबा के दिव्य चंदन तथा प्रसादी पाने के लिये आतुर रहे।
अंत में मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया।