सरदार भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव के बलिदान दिवस पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा तिरंगा पद यात्रा का हुसैनी वाला बॉर्डर पर फूलों की वर्षा करके किया गया स्वागत

बजरंग दल के सदस्यों द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया-राहुल धवन
(पंजाब)फिरोजपुर 24 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
देश की खातिर शहीद हुए स:भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर बजरंग दल, और विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर द्वारा फाजिल्का से आए हुए 350 फीट लंबे तिरंगा पद यात्रा का हुसैनी वाला बॉर्डर पर फूल वर्षा करके स्वागत किया गया।
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा हुसैनीवाला बॉर्डर पर बलिदानों के स्मारक पर फूल माला अर्पण कर श्रद्धांजली भेंट की गई। जय घोष और देश भक्ति के गीतों के साथ युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। यात्रा उपरान्त फाजिल्का से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का विशव हिंदू परिषद के कार्य करताओं द्वारा श्री राम बाग वृद सेवा आश्रम में भोजन प्रसाद का सेवन करवाया गया।