Uncategorized
श्री रामा-कृष्ण ड्रामाटिक क्लब गोखले हॉल की ओर से बल्ली पूजन और भूमि पूजन कार्य कर्म का किया गया आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 07 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब की ओर से गोखले हाल 69वें वर्ष 2025 की श्री राम लीला के आयोजन संबंधी बल्ली पूजन और भूमि पूजन किया गया । इसमें श्री सुरिंदर सिंह जोसन एडवोकेट, आर्गेनाइजर,श्री पृथ्वी पुग्गल एडवोकेट चेयरमैन, श्री विजय बहल प्रधान ,श्री निर्मल अग्रवाल उप प्रधान ,श्री दास गुलाटी उप प्रधान, श्री अविनाश आनंद डायरेक्टर, श्री राकेश सेठी हाउस मैनेजर, श्री सृष्टि बता स्टेज सैक्ट्री, श्री अशोक कटारिया कोषाध्यक्ष, टीनू गुप्ता एवं धर्मेंद्र स्टोर कीपर और सभी सदस्यों ने भाग लिया। वर्ष 2025 की रामलीला का आयोजन मिति 19 सितंबर 2025 को किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।