बरेली: 340 मतदान केंद्रों में से 300 संवेदनशील, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

340 मतदान केंद्रों में से 300 संवेदनशील, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की तैयारियों का चुनाव प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार ने जायजा लिया। नगर निगम और निकायों के 340 मतदान केंद्र में से तीन सौ संवेदनशील सूची में दर्ज होने पर चिंता जाहिर की। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने प्रेक्षक को केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य बताते हुए निगरानी के पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार और राजीव पांडेय ने संयुक्त रूप से बरेली कॉलेज में ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। ईवीएम को चेक कराया। सभी व्यवस्थाएं सही मिलीं। इससे पहले कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक अतिसंवदेनशील प्लस बूथों पर आधा सेक्शन उपनिरीक्षक, कांस्टेबल और होमगार्ड मिलाकर 30 से ज्यादा पुलिस बल मौजूद रहेगा। इसके अलावा मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे। वीडियो कैमरा समेत ड्रोन से भी केंद्रों की निगरानी की जाएगी। उन्होंने प्रेक्षक को प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए जाने और सभी बूथ अभेद्य बताया।
77 सेक्टर और 33 जोन में बंटे हैं नगर निकाय
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर निगम में 162 और निकायों में 178 मतदान केंद्र हैं। इनमें से 148 केंद्र संवेदनशील, 121 केंद्र अतिसंवेदनशील और 31 केंद्र अतिसंवेदनशील प्लस हैं। अतिसंवेदनशील केंद्रों पर 31 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगेंगे।
कहीं कोई दिक्कत है तो प्रेक्षक को सीधे करें कॉल
मतदान से पहले या मतदान, मतगणना को लेकर कोई अड़चन है तो लोग सीधे चुनाव प्रेक्षक से संपर्क कर सकते हैं। प्रेक्षक प्रथम संयुक्ता समद्दार का मोबाइल नंबर 7302809728, प्रेक्षक द्वितीय का मोबाइल नंबर 7302811443 है। इसके अलावा कंट्रोल रूम 0581-2428188, 0581-2422202, 0581-2511061, 0581-2511021 और मोबाइल नंबर 9897921438, 9897894323 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा: डा. अरुण कुमार

Mon May 8 , 2023
मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा: डा. अरुण कुमार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में कन्या विवाह सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत मीरानपुर कटरा में ग्राम खिरिया सकटू के सुनील कुमार की पुत्री को शादी में उसकी जरूरत का सामान देने का कार्यक्रम रविवार को सी.एस. अंकित अग्रवाल […]

You May Like

Breaking News

advertisement